मिडिल क्लास को बड़ी राहत! जूते-कपड़े समेत इन समान पर घट सकता है GST, खत्म हो सकता है 12% वाला स्लैब
सरकार मध्यवर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए बड़ी राहत लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार, टूथपेस्ट, प्रेशर कुकर, जूते, कपड़े, साइकल जैसे रोजमर्रा के उपयोग की चीजों पर GST दर घटाने पर विचार हो रहा है. सरकार 12 फीसदी टैक्स स्लैब को हटाकर इन्हें 5 फीसदी टैक्स स्लैब में ला सकती है.

Tax Slab Revision: सरकार जल्द ही रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर GST दरों में कटौती कर सकती है. इससे मध्यम और लोवर मीडिया क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार टूथपेस्ट, प्रेशर कुकर, जूते, कपड़े, साइकल जैसी चीजों पर लगने वाला GST घटाया जा सकता है. सरकार इस कदम से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने और आम लोगों की जेब को राहत देने की कोशिश कर रही है. अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो यह इस साल का दूसरा टैक्स राहत पैकेज होगा.
जरूरत की चीजें होंगी सस्ती
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार टूथपाउडर, छाता, किचन बर्तन, इलेक्ट्रिक आयरन, गीजर, साइकिल, रेडीमेड कपड़े, जूते, खेती के सामान और वैक्सीन जैसी चीजों पर टैक्स घटाने की योजना बना रही है. ये सभी उत्पाद आमतौर पर मध्यम और निम्न वर्ग द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार दो विकल्पों पर विचार कर रही है या तो 12 फीसदी वाला टैक्स स्लैब पूरी तरह खत्म किया जाए या इन प्रोडक्ट को 5 फीसदी के निचले स्लैब में लाया जाए. इससे टैक्स का बोझ कम होगा और चीजें सस्ती होंगी.
ये भी पढ़ें- पहली नौकरी पर मोदी सरकार देगी 15000 रु, जानें कैसे सैलरी के साथ आप उठा सकते हैं फायदा, ये है पूरा नियम
सरकार पर पड़ेगा 50000 करोड़ का बोझ
अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो सरकार पर सालाना करीब 50000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा. लेकिन NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस बोझ को उठाने के लिए तैयार है. इससे जनता को सीधे राहत मिलेगी. हालांकि यह फैसला केंद्र सरकार अकेले नहीं ले सकती. इसके लिए GST काउंसिल की मंजूरी जरूरी है. यह परिषद टैक्स स्लैब से जुड़े बदलावों पर अंतिम फैसला लेती है. उम्मीद है कि इस महीने के अंत में होने वाली 56वीं बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा.
12 फीसदी स्लैब में क्या- क्या आता है
भारत में 12 फीसदी GST स्लैब में वे वस्तुएं आती हैं जो न तो रोजमर्रा की अत्यंत आवश्यक वस्तुएं होती हैं और न ही लग्जरी कैटेगरी में आती हैं. ये मध्यवर्गीय और सामान्य उपयोग की चीजें होती हैं. 12 फीसदी GST स्लैब में आने वाली प्रमुख वस्तुएं में टूथपेस्ट / टूथ पाउडर, छाता, किचन के बर्तन, इलेक्ट्रिक आयरन, गैस गीजर, हीटर, बाइसिकल, सिलाई मशीन, कपड़े (कुछ रेडीमेड गारमेंट्स, जिनकी कीमत और फैब्रिक के आधार पर 12 फीसदी लगती है), जूते, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट, मोटर इंजन वाले सामान, सैनिटरी नैपकिन / हाइजीन प्रोडक्ट्स, फर्नीचर / मैट्रेस आदि.
Latest Stories

डिजिटल अरेस्ट तक नहीं रूक रहे ठग! आपको लूट फिर आपके ही नाम पर चला रहे गोरखधंधा, ऐसे बचें

इन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स ने कर दिया कमाल, 7 साल में दे रहे हैं 240 फीसदी तक मुनाफा, अब करिए रिडीम

पहली नौकरी पर मोदी सरकार देगी 15000 रु, जानें कैसे सैलरी के साथ आप उठा सकते हैं फायदा, ये है पूरा नियम
