कब मिलेगा पेंशनर्स को एरियर का पैसा? जानिए क्या आया है बड़ा अपडेट
केंद्र सरकार ने अक्तूबर की शुरुआत में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इससे यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मूल वेतन का 53 फीसदी हो गया.
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने केंद्र सरकार के पेंशनर्स को बकाया भुगतान पर एक बड़ी घोषणा की है. विभाग ने एक मेमोरेंडम में कहा है कि महंगाई राहत (DR) के लिए बकाया का भुगतान अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित पेंशन डिसबर्समेंट से पहले नहीं होगा. केंद्र सरकार ने अक्तूबर की शुरुआत में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इससे यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मूल वेतन का 53 फीसदी हो गया. डीए केंद्र सरकार के सेवारत कर्मचारियों पर लागू होता है जबकि डीआर पेंशनभोगियों को दिया जाता है.
पेंशनर्स को मिलता है लाभ
डीए और डीआर बढ़ोतरी से विभिन्न श्रेणियों के पेंशनर्स को लाभ मिलता है. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, महंगाई राहत की किसी भी आंशिक राशि को निकटतम पूर्ण रुपये में तब्दील कर प्रदान किया जाएगा. हालांकि, महंगाई राहत के लिए बकाया राशि का भुगतान अक्टूबर 2024 में निर्धारित पेंशन वितरण से पहले नहीं किया जाएगा.
मेमोरेंडम में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कार्यरत पारिवारिक पेंशनर्स तथा पुनर्नियुक्ति वाले केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए मौजूदा नियम लागू रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के रिटायर न्यायाधीशों के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे.
प्रोसेस शुरू करने के निर्देश
नेशनलाइज्ड बैंकों सहित पेंशन वितरण प्राधिकरणों को निर्देश दिया गया है कि वे आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा किए बिना प्रत्येक पेंशनभोगी के लिए डीआर की गणना और प्रक्रिया करें. यह फैसला संवैधानिक आवश्यकताओं के अनुसार भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के साथ परामर्श के बाद लिया गया है.
सरकार साल में दो बार डीए-डीआर में इजाफा करती है. पिछली बढ़ोतरी 4 फीसदी हुई थी, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी और यह जनवरी 2024 से लागू हुआ था. डीए कर्मचारियों को उनके जीवन-यापन की लागत पर महंगाई दर के प्रभाव को बैलेंस करने के लिए दिए जाने वाले बेसिक सैलरी का एक अहम हिस्सा है.