सिंधु तो बहुत सुन लिया, जानते हैं पहलगाम किस नदी के किनारे बसा है?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बसा पहलगाम अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में हुए आतंकी हमले ने इस शांत वादी को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई. अक्सर चर्चा में रहने वाली सिंधु नदी नहीं, बल्कि लिद्दर नदी के किनारे बसा पहलगाम, अमरनाथ यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है. जानिए इस खूबसूरत जगह और वहां बहती लिद्दर नदी के बारे में विस्तार से.

किस नदी के किनारे है पहलगाम? Image Credit: @Tv9

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम, भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. बर्फीली चोटियों, घने देवदार के जंगलों और साफ नीले आसमान के नीचे यह छोटा-सा शहर बसा हुआ है. कुछ दिन पहले इस शहर पर आतंकवादियों की काली परछाई पड़ी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से ही लोगों में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिख रहा है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. इसमें सिंधु नदी ने हालिया दिनों में खूब सुर्खियां बटोरी है. लेकिन क्या आपको पता है कि असल में पहलगाम किस नदी के किनारे बसा हुआ है? पहलगाम की सुंदरता में लिद्दर नदी का खास योगदान है. इसी नदी के किनारे बसा पहलगाम अमरनाथ यात्रा का भी प्रमुख पड़ाव है.

लिद्दर नदी और पहलगाम

यह भारत के जम्मू और कश्मीर की कश्मीर घाटी में स्थित 73 किमी (45 मील) की नदी है. यह कोलाहोई ग्लेशियर से निकलती है और 1,615 मीटर (5,299 फीट) की ऊंचाई पर मिरगुंड खानबाल में झेलम नदी को पानी देती है. लिद्दर एक सुंदर और साफ नदी है जो 30 किमी की दूरी तय करके झेलम से मिलती है. यहां नदी शेषनाग झील से एक प्रमुख सहायक नदी (पूर्वी लिद्दर) से मिलती है.

उसके बाद यह पश्चिम की ओर बहती है जब तक कि यह अनंतनाग से गुरनाल खानबल गांव में झेलम नदी से नहीं मिलती. लिद्दर अपने साफ पानी के लिए फेमस है जो आसपास के पहाड़ों की पिघलती बर्फ से मिलता है. नदी राफ्टिंग और ट्राउट मछली पकड़ने की गतिविधियों के लिए खास है. पहलगाम की बात करें उसका नाम संस्कृत शब्द ‘पहल’ (पहला) और ‘गाम’ (गांव) से आया है, जिसका मतलब ‘पहला गांव’ होता है. यह जगह अमरनाथ गुफा के रास्ते में एक अहम पड़ाव है.

ये भी पढ़ें- सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन

कब हुआ था हमला?

21 अप्रैल 2025 को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसने तकरीनब 26 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. इसके अलावा इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. हमले में शिकार हुए अधिकतर लोग पर्यटक थे जो अपने परिवार, दोस्त के साथ मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में घूमने गए थे. 2019 के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है.

Latest Stories