सिंधु से केवल 100 KM दूर पाक बना रहा डैम, कितना बड़ा और कहां लोकेशन; भारत से बचने का चीनी जुगाड़

पाकिस्तान में चीन एक डैम प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस डैम का नाम है मोहमंद डैम जो पेशावर के पास है. अब खबरें हैं कि पाकिस्तान ने इस डैम को जल्दी बनाने की गुहार चीन से लगाई है. ये ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा रहा है और भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर रखा है.

मोहमंद डैम, पाकिस्तान Image Credit: wapda, Pakistan

China Pakistan Mohmand Dam: भारत ने जब से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया है उसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अब इस निलंबन का गहरा असर पड़ना शुरू हो, उससे पहले पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन से गुहार लगा दी है. दरअसल पाकिस्तान में पहले से ही चीन एक डैम प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. ये डैम सिंधु नदी से करीब 100 किलोमीटर पाकिस्तान के अंदर बनाया जा रहा है. इस डैम का नाम मोहमंद डैम है. ऐसी खबरें हैं कि पाक ने चीन से गुहार लगाई है कि वो इस डैम का तेजी से काम खत्म करें ताकि सिंधु जल समझौते का असर कम से कम हो सके. वहीं सिंधु जल समझौते को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. चलिए जानते हैं कितना बड़ा है पाकिस्तान का ये डैम, किस नदी पर बन रहा है और पाक के कितना काम आएगा ये डैम?

कब से बन रहा है डैम?

रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की सरकारी कंपनी चाइना एनर्जी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन साल 2019 से खैबर पख्तूनख्वा में मोहमंद हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. यह प्रोजेक्ट आधिकारिक रूप से सितंबर 2019 में शुरू हुआ था और इसे 2025 तक पूरा करने की योजना है.

इस डैम को तेजी से बनाने की बात तब सामने आई जब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 19 मई को बीजिंग के लिए रवाना हुए जहां वे चीन के टॉप राजनयिक वांग यी से मुलाकात करने वाले हैं.

ये डैम बिजली पैदा करने के अलावा बाढ़ से बचाव, सिंचाई और पीने का पानी सप्लाई करने का काम करेगा और 300 मिलियन गैलन प्रतिदिन पानी पेशावर शहर को भी देगा.

कहां और किस नदी पर बन रहा डैम?

यह डैम स्वात नदी पर बन रहा है, जो मुण्डा हेडवर्क्स से करीब 5 किलोमीटर ऊपर है. यह इलाका मोहमंद ट्राइबल डिस्ट्रिक्ट, खैबर पख्तूनख्वा में आता है. इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का प्लान है. पाकिस्तान की वॉटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी की वेबसाइट के अनुसार, इससे 16,737 एकड़ जमीन की सिंचाई संभव हो पाएगी.

क्या है चीन पाकिस्तान मोहमंद डैम प्रोजेक्ट

चीन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोहमंद डैम बना रहा है जो एक बड़ी रणनीतिक परियोजना है. इससे पाकिस्तान को ऊर्जा, जल और कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सकती है.

कैसा डैम है?ये कॉन्क्रीट फेस्ड रॉकफिल डैम है जिसमें पत्थरों से भरे ढांचे के ऊपरी हिस्से पर कंक्रीट की परत होती है. इससे मजबूती आती है और पानी बेहतर तरीके से रुक पाता है.
कितनी ऊंचाई है?यह 213 मीटर या 700 फीट ऊंचा है.
स्टोरेज क्षमता?1.239 MAF यानी 1.53 अरब क्यूबिक मीटर जितना पानी
कितनी बिजली पैदा कर सकता है?800 मेगावाट (MW)
सालाना बिजली का उत्पादन?2,862 GWh
सोर्स: वॉटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी, पाकिस्तान