इस हफ्ते भी कड़ाके की ठंड! यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन शहरों में 2 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, डबल अटैक के लिए रहें तैयार
उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. सुबह के हालात, तापमान की चाल और बदलते सिस्टम आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहे हैं. आने वाले दिनों को लेकर सतर्कता जरूरी हो गई है, खासकर उन इलाकों में जहां विजिबिलिटी और ठंड दोनों चुनौती बन रही हैं.
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे दिन लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सुबह की शुरुआत कोहरे से हो रही है, वहीं तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. इसी बीच India Meteorological Department ने अगले कुछ दिनों के लिए देशभर का मौसम अनुमान और चेतावनी जारी की है, जिसमें उत्तर भारत के लिए खास अलर्ट दिया गया है.
उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का डबल अटैक
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 14 जनवरी तक सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद भी 18 जनवरी तक कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 से 19 जनवरी के बीच घने कोहरे का अनुमान है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू संभाग में भी सुबह के समय कोहरे की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे बना रह सकता है. 15 जनवरी के बाद तापमान सामान्य के करीब आने की संभावना है. अधिकतम तापमान अगले चार दिनों तक सामान्य के आसपास रहेगा और इसके बाद सामान्य से थोड़ा ऊपर जा सकता है.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में शीतलहर और ठंडे दिन की चेतावनी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का असर और तेज होने वाला है. पंजाब, हरियाणा में 13 और 14 जनवरी को शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. राजस्थान में भी 13 जनवरी को शीतलहर की चेतावनी है यानी इन जगहों पर न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय है, जिसका असर उत्तर भारत के मौसम पर पड़ रहा है. इसके अलावा 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलने और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: अब भी अटके हैं 50 लाख से ज्यादा रिफंड मामले! इस वजह से हो रही है ITR प्रोसेसिंग में देरी, अब क्या करें टैक्सपेयर्स
देश के अन्य हिस्सों का हाल
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 12 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी भारत के ओडिशा और झारखंड में भी आने वाले दिनों में शीतलहर का असर दिख सकता है.