शहरों में फिर दिखने लगा कोविड-19 का साया, दिल्ली से लेकर मुंबई तक अलर्ट पर अस्पताल

काफी समय से शांत पड़े भारत में एक बार फिर हलचल देखी जा रही है. राजधानी से लेकर दक्षिण के राज्यों तक कई नई तैयारियां शुरू हो गई हैं. आखिर क्या है वजह? कौन से संकेत दे रहा है सिस्टम? और लोगों को क्यों कहा जा रहा है कि वो सतर्क रहें?

Noida से लेकर Mumbai तक बढ़ रहे कोरोना केस Image Credit: Money9 Live

वर्षों की शांति के बाद एक बार फिर कोविड-19 की आहट सुनाई देने लगी है. खासतौर पर देश के बड़े शहरों में संक्रमण के हल्के मामले सामने आने लगे हैं, जिससे राज्यों की सरकारें सतर्क हो गई हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य अपने अस्पतालों को अलर्ट पर रख चुके हैं. हालांकि फिलहाल किसी भी राज्य में स्थिति गंभीर नहीं है और अधिकतर मामले बेहद मामूली हैं.

दिल्ली- मुंबई समेत कई राज्यों में बढ़े मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन साल में पहली बार कोविड के 23 नए मामले सामने आए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह नया वेरिएंट साधारण फ्लू जैसा है. बावजूद इसके, सरकार ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, बेड, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों को ILI (इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण) और SARI (गंभीर सांस की बीमारी) वाले मामलों की रोज रिपोर्टिंग करने को कहा गया है.

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में मई में अब तक 95 कोविड मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पड़ोसी जिले ठाणे में तीन दिनों में 10 मामले सामने आए हैं. केरल में मई महीने में अब तक 273 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. वहां अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और खांसी जैसे लक्षण वालों को फेस कवरिंग की सलाह दी गई है.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमण की चपेट में

कर्नाटक में कुल 35 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें एक नौ माह का बच्चा भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर सांस संबंधी लक्षणों वाले लोगों को कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी है. नोएडा और गाजियाबाद में भी नए केस सामने आए हैं. नोएडा में एक 55 वर्षीय मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि गाजियाबाद में चार मरीजों की पहचान हुई है.

यह भी पढ़ें: 16 साल में सबसे जल्दी पहुंचा मानसून, समय से 8 दिन पहले दी दस्तक; केरल में भारी बारिश, महाराष्ट्र-गोवा पर रेड अलर्ट

सरकारों की तैयारी और लोगों के लिए सलाह

हालांकि अभी तक किसी भी राज्य में मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है. आंध्र प्रदेश जैसे राज्य जहां केस ज्यादा नहीं हैं, वहां भी PPE किट, वैक्सीन और मास्क का स्टॉक तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. विदेश से लौटने वालों को भी टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.

डॉक्टरों का कहना है कि नया वेरिएंट JN.1, जो ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है, ज्यादा गंभीर नहीं है और अधिकतर मरीज 4 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं. फिर भी, खांसी, बुखार, गले में खराश या थकावट जैसे लक्षण दिखें तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.

Latest Stories

बुजुर्गों से डॉलर में लूटे करोड़ों, शेल कंपनियों का बिछाया जाल, अमेरिकी कोर्ट में दोषी करार…अब चढ़ा CBI के हत्थे

इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने टेस्ट कप्तान; मोहम्मद शमी को नहीं मिली जगह, देखें टीम में कौन-कौन

16 साल में सबसे जल्दी पहुंचा मानसून, समय से 8 दिन पहले दी दस्तक; केरल में भारी बारिश, महाराष्ट्र-गोवा पर रेड अलर्ट

Mr Beast बने अरबपति, 8 हजार करोड़ के मालिक, जानें भारत के भुवन बाम समेत ये यूट्यूबर्स रेस में कहां?

12,000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जेपी इंफ्राटेक-एसोसिएट्स समेत कई कंपनियों पर छापे

कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तैयारियां बढ़ाने का दिया निर्देश