16 साल में सबसे जल्दी पहुंचा मानसून, समय से 8 दिन पहले दी दस्तक; केरल में भारी बारिश, महाराष्ट्र-गोवा पर रेड अलर्ट

भारत में मानसून ने इस साल 8 दिन पहले केरल में दस्तक दी है, जो पिछले 16 सालों में सबसे जल्दी शुरुआत है. IMD के अनुसार, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. महाराष्ट्र और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तर और पूर्व भारत में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मानसून की इस तेज शुरुआत से खेती और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

भारत में मानसून ने इस साल 8 दिन पहले केरल में दस्तक दी है.

Monsoon: भारत में इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून 25 मई को केरल पहुंच गया, जो सामान्य तारीख 1 जून से 8 दिन पहले है. यह पिछले 16 वर्षों में मानसून की सबसे जल्दी शुरुआत है. इससे पहले 2009 और 2001 में भी मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था.

केरल में भारी बारिश

केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे मानसून की शुरुआत की पुष्टि होती है. IMD के अनुसार, 29 मई तक केरल, कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी अगले 5 दिन तक गरज-चमक और बारिश की संभावना है.

महाराष्ट्र और गोवा में रेड अलर्ट

अरब सागर में बने डिप्रेशन के चलते महाराष्ट्र के कोस्टल जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. गोवा में भी रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. दिल्ली-NCR में हल्की बारिश और 70 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तैयारियां बढ़ाने का दिया निर्देश

उत्तर और पूर्व भारत में बारिश की संभावना

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी, पंजाब और राजस्थान में भी अगले दो दिनों तक बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है.