दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 300 के पार…मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. आज सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत AQI 307 दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी ओर मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार मचा है.

दिल्ली में एक्यूआई 300 पार, मुंबई में भारी बारिश Image Credit: GettyImages

देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक बार एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. आज सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत AQI 307 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. इसके इतर दिल्ली के कई इलाकों में हवा जहरीली हो रही है. एक्यूआई 300 के पार है, जहां एक तरफ दिल्ली को साफ हवा नसीब नहीं हो रही हैं. वहीं, दूसरी ओर मुंबई में भी भारी बारिश से हाहाकार मचा है.

दिल्ली में गिरते एयर इंडेक्स को लेकर सियासी  गरमा गर्मी शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है. हरियाणा और पंजाब में पराली जलने के आंकड़ों में बढ़ोतरी का असर दिल्ली पर साफ देखा जा रहा है. आतिशी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने में माहिर है  और अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोष देने की उनकी आदत है.

हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली में बढ़े प्रदूषण में 1.7 फीसदी पराली जलाने के कारण बढ़ा है.  मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली की हवा मंगलवार को और भी खराब हो सकती है.

मुंबई में बारिश का कहर

वहीं, दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ है. मुंबई और ठाणे में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने ठाणे और पालघर में जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से मुंबई के कारण मुंबई में उमस 71 फीसदी बढ़ गई है. हवा की स्पीड में भी तेजी आई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 230 के करीब पहुंच गया है. जो कि खराब की श्रेणी में आता है.  

Latest Stories

23 Dec का मौसम: यूपी के 15 शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली में भी पड़ेगा घना कोहरा!

संबंधों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने सस्पेंड की भारतीयों के लिए वीजा सर्विस, इंडिया के एक्शन के बाद लिया फैसला

अमेरिकी दूतावास ने कैंसिल किए H-1B वीजा रिन्यूअल अपॉइंटमेंट, हजारों लोग हो सकते हैं प्रभावित; जानें क्यों हो रहा ऐसा

ब्रह्मोस से भी खतरनाक भारत की नई स्मार्ट मिसाइल, अग्नि-5 से ज्यादा समझदार; जद में लाहौर- कराची- इस्लामाबाद

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला