Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये 7 चीजें, वरना होगा नुकसान, ऐसी है मान्यता! देखें पूरी लिस्ट

धनतेरस हिंदुओं का एक बड़ा त्योहार है. यह धन और समृद्धि का प्रतीक है. दिवाली की शुरुआत इसी से होती है. लोग घरों को लाइट्स, फूलों और रंगोली से सजाते हैं. धनतेरस से भाई दूज तक खुशियां मनाई जाती हैं. इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन मान्याताओं के अनुसार कुछ चीजें न खरीदें, वरना सौभाग्य चला जाएगा. आइए जानते है क्या न लाएं और क्यों.

धनतेरस Image Credit: Money 9

Dhanteras 2025: धनतेरस हिंदुओं का एक बड़ा त्योहार है. यह धन और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन लोग भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. नई चीजें खरीदकर घर में लाते हैं. इसे धनत्रयोदशी भी कहते हैं. यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. साल 2025 में धनतेरस 18 और 19 अक्टूबर को आएगा. दिवाली की शुरुआत इसी से होती है. लोग घरों को लाइट्स, फूलों और रंगोली से सजाते हैं. धनतेरस से भाई दूज तक खुशियां मनाई जाती हैं. इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन मान्याताओं के अनुसार कुछ चीजें न खरीदें, वरना सौभाग्य चला जाएगा. आइए जानते है क्या न लाएं और क्यों.

लोहा और स्टील न खरीदें

ET के अनुसार लोहा, स्टील या एल्युमिनियम से बनी चीजें न लें. ये भगवान शनि से जुड़ी हैं. शनि देव मुश्किलें लाते हैं. धनतेरस पर इन्हें खरीदना अशुभ है. इससे घर में परेशानी आ सकती है. इनके बजाय सोना, चांदी या बर्तन लाएं.

नुकीली चीजें न लें

चाकू, कैंची, सुई या ब्लेड जैसी तेज चीजें न खरीदें. मान्यता है कि ये सौभाग्य को काट देती हैं. अच्छी किस्मत चली जाती है. इनसे बचें ताकि धन-वैभव बना रहे.

कांच की चीजें न खरीदें

कांच के बर्तन या सामान न लाएं. ये राहु ग्रह से जुड़े हैं. राहु छाया ग्रह है, जो नुकसान पहुंचाता है. धनतेरस पर कांच खरीदने से बुरी शक्तियां आ सकती हैं. प्लास्टिक या मिट्टी के बर्तन चुनें.

काली चीजें न लें

काली रंग की कोई भी वस्तु न खरीदें. काला रंग नकारात्मकता, दुख और दुर्भाग्य का प्रतीक है. इस दिन काली चीजें लाने से घर में बुराई आ सकती है. सफेद, पीले या सुनहरे रंग चुनें.

तेल और घी न खरीदें

तेल या घी न लाएं. ये भी शनि देव से जुड़े हैं. धनतेरस पर इन्हें खरीदना अशुभ है. इससे समृद्धि कम हो सकती है. पूजा के लिए थोड़ा इस्तेमाल करें, लेकिन नया न खरीदें. धनतेरस पर सकारात्मक रहें. शुभ मुहूर्त में पूजा करें. सोना-चांदी, बर्तन या वाहन खरीदें. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. परिवार के साथ जश्न मनाएं. गलत चीजें न लाकर त्योहार को सही तरीके से निभाएं.

ये भी पढ़े: इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न

Latest Stories

गुजरात कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, हर्ष संघवी ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ; मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरे

2026 में भारतीय डाक करने वाला है धमाका, सिर्फ 24 घंटों में डिलीवर करेगा देश के हर कोने में पार्सल

दिवाली-छठ से पहले IRCTC की वेबसाइट और ऐप ठप, तत्काल टिकट बुकिंग में दिक्कत, लाखों यूजर्स हुए परेशान

अब 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेन, देश में बनेगा 7000 किलोमीटर का स्पेशल कॉरिडोर, जानें क्या है डेडलाइन

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ को नक्सल मुक्त किया घोषित, बोले- नक्सलवाद ले रहा अब अंतिम सांसे

MEA ने नकारा ट्रंप का दावा, कहा- PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच नहीं हुई कोई बातचीत