Duologue NXT: ‘बड़ी सफलता के लिए अपने अंतर्मन की सुनें’, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से TV9 नेटवर्क के MD बरुण दास की खास बातचीत
Duologue NXT: इस शो के चौथे एपिसोड में अभिनेत्री रिधि डोगरा खास मेहमान बनीं. एक मास्टरक्लास की तरह चलने वाले इस एपिसोड में, अभिनेत्री रिधि डोगरा टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुन दास के साथ 'Duologue NXT' में अपनी आत्म-खोज, कलात्मक साहस और अपनी आंतरिक पुकार के प्रति सच्चे रहने की शक्ति की एक बेबाक झलक पेश करती हैं.
देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 के एमडी और CEO बरुण दास के टॉक शो ‘Duologue with Barun Das’ को दर्शकों से काफी प्यार मिला है. इसे देखते हुए बरुण दास इस शो के दूसरे एडिशन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच हैं. ‘Duologue with Barun Das’ के दूसरे एडिशन का नाम ‘Duologue NXT’ दिया गया है. इस शो के तीसरे एपिसोड में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा खास मेहमान बनीं. किसी उद्देश्य से जुड़ी कहानी कहने की एक अंतरंग मास्टरक्लास की तरह चलने वाले इस एपिसोड में, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास के साथ ‘Duologue NXT’ में अपनी आत्म-खोज, कलात्मक साहस और अपनी आंतरिक पुकार के प्रति सच्चे रहने की शक्ति की एक बेबाक झलक पेश करती हैं.
रिद्धि डोगरा की कहानी बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं है. वो कॉरपोरेट टेलीविजन और विज्ञापनों के अपने शुरुआती दौर को याद करते हुए कहती हैं, ‘किस्मत चाहती थी कि मैं एक अभिनेत्री बनूं. मुझे बस इतना पता था कि मैं अपनी खुद की बॉस बनना चाहती हूं. अभिनय मेरे प्लान में नहीं था, अभिव्यक्ति थी.’
अभिव्यक्ति की भूख
अभिव्यक्ति की वह भूख, पहले श्यामक डावर के ग्रुप के साथ डांस के जरिए और फिर परफॉर्मेंस के माध्यम से, उनकी इवोल्यूशन की रीढ़ बन गई है. डोगरा अभिनय को करियर की दिशा में कदम नहीं, बल्कि एक मुक्ति के रूप में देखती हैं. वो कहती हैं, ‘चाहे वह नृत्य हो या अभिनय, मुझे कुछ भी हिला नहीं सकता. यह उसी तरह की आजादी है, जैसे जब आप अपने दायरे में होते हैं तो कुछ भी आपको छू नहीं सकता.
बरुण दास, जिनका अपना करियर उत्कृष्ट आकांक्षा, सावधानीपूर्वक प्लानिंग और परफेक्शन की खोज से परिभाषित रहा है, वे कहते हैं, ‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कुछ भी करने में विश्वास रखता है; असफलता कोई विकल्प नहीं है. लेकिन रिद्धि की बात सुनकर मुझे एहसास हुआ कि एक और रास्ता भी है, जो किसी चीज को होने देना और अपने अंतरात्मा पर भरोसा करना है.’
डुओलॉग के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए, रिद्धि डोगरा ने कहा, ‘यह एक शानदार बातचीत थी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं उन विषयों पर बात करूंगी जो मैंने साझा किए. मुझे लगा था कि हम बहुत सारी हल्की बातों पर बात करेंगे. उन्होंने शो में शामिल करने के लिए न्यूज9 और बरुण दास का धन्यवाद भी दिया.’
आलोचना ही सीखने का जरिया
डोगरा खुद को एक ‘एनालिटिकल थिंकर’ मानती हैं और शोध तथा तैयारी पर भरोसा करती हैं. वो कहती हैं कि प्रशंसा मुझे कभी विश्लेषण करने के लिए कुछ नहीं देती. वह मुस्कुराती हैं और कहती हैं कि आलोचना ही सीखने का माध्यम है.
भूमिकाओं में उनके चुनाव उस दृढ़ता और दृढ़ विश्वास को दर्शाते हैं अपने सफल टेलीविजन शो मर्यादा से, जहां उन्होंने एक ऐसे किरदार को निभाया जिसने रूढ़िवादिता को चुनौती दी और भारत के हृदयस्थल की युवा महिलाओं को प्रेरित किया, लेकर ओटीटी और फिल्मों में अपने साहसिक कदमों तक, उन्होंने लगातार ऐसे किरदार चुने हैं जो, उनके शब्दों में, ‘उल्लेखनीय रूप से असरदार, और अनकहे को व्यक्त करने वाला रहा है.’
‘मैं एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर हूं’
ऐसे समय में जब अभिनेताओं को अक्सर बाजार-अनुकूल लेबलों में जकड़ दिया जाता है, डोगरा इसका विरोध करने के लिए दृढ़ हैं. फिल्मों में अपनी बढ़ती उपस्थिति के साथ ओटीटी और टेलीविजन पर रचनात्मक स्वतंत्रता रखने वाली डोगरा ने कहा, ‘मैं एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर हूं. मुझे किसी दायरे में नहीं बांधा जा सकता. मेरी योजनाएं शायद ही कभी मेरे सोचने के तरीके से पूरी होती हैं, लेकिन ईश्वर की योजनाएं बेहतर होती हैं. मैं यहां सहयोग के लिए, उन कहानियों के लिए हूं जिन्हें कहा जाना जरूरी है.’
Duologue NXT का यह एपिसोड एक बातचीत से कहीं बढ़कर है. यह दर्शनशास्त्रों का एक चिंतनशील द्वंद्व है, जो इसे घटित करने और इसे घटित होने देने के बीच का है और इस प्रक्रिया में, रिद्धि डोगरा न केवल एक बड़ी छलांग लगाने वाली अभिनेत्री के रूप में उभरती हैं, बल्कि एक कहानीकार के रूप में भी उभरती हैं, जो अपनी कहानी के अर्थ को नए सिरे से परिभाषित करती हैं.
रिद्धि डोगरा के साथ Duologue NXT का पूरा एपिसोड देखें, सिर्फ News9 पर 29 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे और इसे Duologue के YouTube चैनल (@Duologuewithbarundas) और News9 Plus ऐप पर स्ट्रीम करें.