इन 60 स्टेशनों पर वेटिंग टिकट वालों को नहीं मिलेगी एंट्री, भीड़ रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान कई स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने. अब 60 स्टेशनों पर बिना कन्फर्म टिकट के एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए, आगे से जब भी यात्रा करें, इस बात का ध्यान रखें कि बिना कन्फर्म टिकट के स्टेशन पर प्रवेश न करें.

ट्रेन Image Credit: Zhang Yao/China News Service/VCG via Getty Images

हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ समाप्त हुआ है. इस दौरान देश के कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई. यहां तक कि नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अब रेलवे ने इससे सीख लेते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते हैं कि रेलवे ने क्या फैसला लिया है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उसका क्या प्लान है.

भीड़ कम करने के ये हैं उपाय

शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा हुई. महाकुंभ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले त्योहारों के मौसम में ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया.

देश के 60 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां भारी भीड़ रहती है. अब इन स्टेशनों के बाहर स्थायी वेटिंग एरिया बनाए जाएंगे. यात्रियों को तभी स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति होगी जब उनकी ट्रेन आने वाली होगी. इस फैसले से स्टेशनों पर भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की कम होगी, जिससे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी.

इस योजना का ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है और नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर इसे लागू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जल्द होगा आम्रपाली केस का ‘फुल एंड फाइनल’? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अनिश्चितकाल तक नहीं चल सकता मुकदमा

सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को मिलेगी एंट्री

रेलवे प्लेटफॉर्म पर अक्सर भारी भीड़ देखी जाती है, लेकिन अब इससे राहत मिलने वाली है. आने वाले दिनों में इन 60 स्टेशनों पर पूरी तरह एक्सेस कंट्रोल लागू किया जाएगा. यात्रियों को तभी प्रवेश मिलेगा जब उनके पास कन्फर्म टिकट होगा.

सरकार को उम्मीद है कि इससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, इन 60 स्टेशनों पर सभी अवैध प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फैसले से बिना टिकट यात्रियों की भीड़ कम होगी और स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ेगी. इससे प्लेटफॉर्म पर होने वाली किसी भी अनहोनी को रोकने में मदद मिलेगी.

Latest Stories

IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?

ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम

Buniyaad Bharatvarsh Ki: ‘भारत में बनेगा परमानेंट मैग्नेट, घटेगी आयात पर निर्भरता’; बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

मनरेगा में 60:40 क्या खत्म कर देगी रोजगार गारंटी! जानें क्यों उठे सवाल और सरकार के दावे में कितना दम