सुजुकी के पूर्व CEO ओसामु सुजुकी को मिला पद्म विभूषण, बेटे तोशिहिरो सुजुकी ने लिया पुरस्कार
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी को भारतीय ऑटो सेक्टर में बेहतरीन योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. 94 वर्षीय ओसामु का निधन 25 दिसंबर 2024 को हुआ था. उन्होंने सुजुकी मोटर को वैश्विक पहचान दिलाई.
Osamu Suzuki: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी के पूर्व चेयरमैन और सीईओ ओसामु सुजुकी को भारत सरकार ने पद्म विभूषण पुरस्कार मरणोपरांत दिया है. यह सम्मान उन्हें भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने अपने पिता ओसामु सुजुकी की ओर से यह सम्मान स्वीकार किया.
ओसामु सुजुकी ग्लोबल ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रमुख पायनियर्स में से एक थे. 94 साल की उम्र में, 25 दिसंबर 2024 को, उनका निधन मेलिग्नेंट लिम्फोमा के कारण हुआ था. उन्होंने चुओ यूनिवर्सिटी से लॉ फैकल्टी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1958 में सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड जॉइन की थी. कंपनी के साथ पांच साल से ज्यादा समय तक काम करने के बाद उन्हें डायरेक्टर बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- IND vs USD: डॉलर के खिलाफ 18 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 85.23 के स्तर पर हुआ बंद
2000 में चेयरमैन नियुक्त किया गया
1990 में कंपनी का नाम बदलकर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन कर दिया गया था. इसके बाद, 2000 में ओसामु सुजुकी को कंपनी का डायरेक्टर और चेयरमैन नियुक्त किया गया. बाद में उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया और कंपनी के सीनियर कॉर्पोरेट एडवाइजर बन गए. ओसामु सुजुकी को कई देशों से प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं. कंपनी के आधिकारिक डेटा के मुताबिक, उन्हें 1985 में पाकिस्तान सरकार से सितारा-ए-पाकिस्तान अवॉर्ड, 1987 में जापान से मेडल विद ब्लू रिबन और 1993 में हंगरी से कमांडर क्रॉस ऑफ द हंगेरियन ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया.
इन देशों से भी मिले सम्मान
इसके अलावा उन्हें जापान से ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन और गोल्ड एंड सिल्वर स्टार पुरस्कार भी मिला है. साल 2002 में उन्हें जापान ऑटोमोबाइल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. मई 2004 में, ओसामु सुजुकी को हंगरी सरकार ने कमांडर क्रॉस विद स्टार ऑफ द हंगेरियन ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया. 2007 में, भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्म भूषण से नवाजा. इसके बाद मार्च 2020 में, उन्हें हंगरी से ग्रैंड क्रॉस ऑफ द हंगेरियन ऑर्डर ऑफ मेरिट का सम्मान भी मिला.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अपने पैरों मारी कुल्हाड़ी! भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस; अब खुद को हो रहा करोड़ों का नुकसान