भारत का तुर्किए पर पहला एक्शन, रद्द कर दी इस कंपनी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस, 9 एयरपोर्ट इसके जिम्मे

Celebi Aviation: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्र सरकार ने तुर्किए की एक कंपनी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस को रद्द कर दिया है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी सेलेबी के कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल समाप्त करने की मांग की थी.

सेलेबी एविएशन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस कैंसिल. Image Credit: Money9live

Celebi Aviation: भारत सरकार ने तुर्कीए की कंपनी सेलेबी एविएशन के सिक्योरिटी क्लीयरेंस को रद्द कर दिया है. सेलेबी एविएशन भारतीय एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण ग्राउंड ऑपरेशन का काम संभालती है. सेलेबी की भारत में 9 हवाई अड्डों पर मौजूदगी है. इनमें मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं. यह सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के रूप में ग्राउंड हैंडलिंग और दिल्ली में सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया के रूप में कार्गो सर्विसेज प्रदान करती है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया फैसला

बीसीएएस, हेडक्वार्टर नई दिल्ली के ज्वाइंट डायरेक्टर (Ops) सुनील यादव के साइन नोटिस में कहा गया है कि ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी कैटेगरी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सिक्योरिटी क्लीयरेंस को 21-11-2022 को डीजी, बीसीएएस द्वारा अप्रूव किया गया था. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है.

शिवसेना ने की थी कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की मांग

शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी सेलेबी के कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल समाप्त करने की मांग की थी. सीमा पार से हाल ही में ड्रोन से संबंधित गतिविधियों में पाकिस्तान को तुर्कीए के समर्थन पर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, शिवसेना नेता मुरजी पटेल ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसमें सेलेबी नासा एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने की मांग की गई.

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्कीए की यह कंपनी मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है, जिसमें यात्री सेवाएं, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन, कार्गो और डाक सेवाएं, गोदाम और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में तुर्किये की ये कंपनी 58000 फ्लाइट करती है मैनेज, दिल्ली से हैदराबाद तक सर्विस, डाटा लीक का खतरा!

शिवसेना ने दी थी डेडलाइन

शिवसेना ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कॉन्ट्रै्क्ट रद्द करने के लिए 10 दिन की डेडलाइन दी थी और चेतावनी दी थी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह अल्टीमेटम ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया पर तुर्कीए की यात्रा के बहिष्कार करने की बात शुरू हुई और फिर यह ट्रेंड होने लगा.

तुर्कीए और अजरबैजान पर पाकिस्तान को सैन्य सहायता देने का आरोप है, क्योंकि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी शिविरों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को घेरने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: NSE के शेयरहोल्डर्स की संख्या 100000 पार, LIC से लेकर SBI तक ने किया है निवेश