कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड? बुजुर्गों को मिलता है 5 लाख तक का फ्री इलाज

बीते दिनों केंद्र सरकार ने ऐसा खास हेल्थ कार्ड की घोषणा की है जिससे आपको मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज. जानिए कैसे इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है और कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे...

वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज Image Credit: nha.com

धनतेरस के मौके पर केंद्र सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया. देश के वरिष्ठ नागरिकों को अब अपने इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी होगी. मोदी सरकार ने स्वास्थ्य कवरेज योजना का विस्तार किया है.

अब सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए नया आयुष्मान वय वंदना कार्ड 2024 जारी किया गया है, जिसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. यह सुविधा 29 अक्टूबर से पूरे देश में लागू हो चुकी है.

आयुष्मान वय वंदना कार्ड: स्वास्थ्य सेवाओं तक मुफ्त पहुंच

आयुष्मान वय वंदना कार्ड का मुख्य उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं तक मुफ्त पहुंच देना है. इस कार्ड के जरिए वरिष्ठ नागरिक किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में जो AB PM-JAY से जुड़ा है इलाज करा सकते हैं. सरकार का कहना है कि इस योजना से सभी वृद्ध लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कैसे करें आवेदन प्रक्रिया

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोसेस में आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://nha.gov.in/ पर जाना होगा. यहां पूछी गई जानकारी की डिटेल्स भरकर आप सुविधा का लाभ उठाने के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन प्रक्रिया में आप नजदीकी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (HWC) या सामान्य सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर भी आवेदन कर सकते है. आधार कार्ड और परिवार के संबंध के लिए राशन कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर जाएं. पहचान के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा.

PM-JAY में वृद्ध नागरिकों के लिए अतिरिक्त कवरेज

अगर वरिष्ठ नागरिक पहले से PM-JAY योजना में शामिल हैं तो उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा. जो लोग अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे CGHS, ECHS या CAPF से जुड़े हैं वे इस योजना का लाभ लेने के लिए AB PM-JAY में शिफ्ट हो सकते हैं. इस योजना से वरिष्ठ नागरिक अब देश भर के 29,000 से अधिक अधिकृत अस्पतालों में मुफ्त इलाज, सर्जरी और डायग्नोस्टिक टेस्ट जैसी सुविधाएं हासिल कर सकेंगे.