मैक्रोटेक डेवलपर्स पुणे और बेंगलुरु में खरीदेगी जमीन, होगा 8,000 करोड़ रुपये का निवेश

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 2024-25 में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी ने 2024-25 के लिए 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है. मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़कर 921.7 करोड़ रुपये पहुंच गया. कुल इनकम 14,169.8 करोड़ रुपये तक बढ़ी.

मैक्रोटेक डेवलपर्स करेगी निवेश. Image Credit: Tv9

Real Estate: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने विस्तार के तहत मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) पुणे और बेंगलुरु में जमीन खरीदने का प्लान बना रही है. कंपनी इस साल 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर सकती है. न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के फाइनेंस डायरेक्टर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हाउसिंग की मांग मजबूत है. खासकर उन बड़े ब्रांड्स के लिए जिनका प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का अच्छा रिकॉर्ड है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले साल हमने नए व्यापार के लिए 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इस साल 25,000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स जोड़ने के लिए हमें 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करना होगा. उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस साल कई जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा है, जिनसे 25,000 करोड़ रुपये की इनकम हो सकती है.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, 10% कम कीमत पर मिलेंगे फ्लैट; मई में PDA शुरू करेगी बिक्री

बिक्री बुकिंग का लक्ष्य 21,000 करोड़ रुपये

नए व्यापार के तहत, मैक्रोटेक डेवलपर्स सीधे जमीन खरीदती है और जमीन मालिकों के साथ साझेदारी भी करती है. 2024-25 के वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने MMR, पुणे और बेंगलुरु में 10 प्रॉपर्टीज खरीदी. इन पर ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाए जाएंगे, जिनसे करीब 23,700 करोड़ रुपये की इनकम हो सकती है. जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट्स (JDAs) के तहत, कंपनी को जमीन मालिकों को कुछ पैसे पहले ही देने पड़ते हैं. मोदी ने कहा कि इस साल कंपनी का बिक्री बुकिंग का लक्ष्य 21,000 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत ज्यादा है.

बिक्री बुकिंग में 21 फीसदी की बढ़ोतरी

इस महीने की शुरुआत में, मुंबई स्थित कंपनी ने 2024-25 वित्तीय वर्ष में अपनी बिक्री बुकिंग में 21 फीसदी की बढ़ोतरी की रिपोर्ट दी, जो 14,520 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,630 करोड़ रुपये हो गई. 2023-24 में यह आंकड़ा 14,520 करोड़ रुपये था. 2024-25 के लिए प्री-सेल्स गाइडेंस 17,500 करोड़ रुपये था. गुरुवार को मैक्रोटेक ने मार्च में समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 38 फीसदी की बढ़ोतरी की, जो बढ़ी हुई इनकम के कारण 921.7 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इस समय शुद्ध लाभ 665.5 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बिना रुके कटेगा टोल, बना देश का पहला ANPR रोड, जानें कैसे काम करेगी टेक्नोलॉजी

कुल इनकम 4,420.3 करोड़ रुपये हो गई

पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कुल इनकम 4,420.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,083.9 करोड़ रुपये थी. 2024-25 वित्तीय वर्ष में शुद्ध लाभ 2,764.3 करोड़ रुपये तक बढ़ा, जबकि पिछले साल यह 1,549.1 करोड़ रुपये था. कुल आय 2023-24 में 10,469.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,169.8 करोड़ रुपये हो गई. अब तक मैक्रोटेक डेवलपर्स ने लगभग 100 मिलियन स्क्वायर फीट रियल एस्टेट विकसित किया है और वर्तमान में 110 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा का विकास कर रहा है.