पहलगाम पर भी चीन ने दिखाई बदमाशी, पाकिस्तान का दिया साथ, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को किया कमजोर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू और कश्मीर में पहलगाम हमले की निंदा की, लेकिन चीन के समर्थन से पाकिस्तान ने बयान के शब्दों को कमजोर करने का काम किया पुलवामा हमले की निंदा के विपरीत, जिसमें भारत सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया गया.

पहलगाम आतंकी हमले पर सुरक्षा परिषद ने की निंदा Image Credit: social media

UNSC’s Stand on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने निंदा की है. हालांकि, इस बयान को जारी करने से पहले पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर परिषद के बयान के शब्दों को नरम करने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए अब तक सिर्फ जानमाल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. परिषद ने आतंकवाद के निंदनीय कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया है.

UNSC के बयान में ‘भारत सरकार’ का जिक्र टाला गया

खास बात ये भी है कि UNSC का यह बयान अमेरिका के प्रस्ताव पर तैयार हुआ, लेकिन अंतिम रूप देने से पहले काफी कड़ा मोलभाव हुआ है. पाकिस्तान और चीन ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि बयान में “भारत सरकार” का नाम न आए. इसलिए इस बार सुरक्षा परिषद ने सिर्फ “सभी संबंधित अधिकारियों” से सहयोग की अपील की. जबकि 2019 के पुलवामा हमले में UNSC ने साफ तौर पर भारत सरकार के साथ सहयोग करने का आह्वान किया था.

आतंकवाद को लेकर परिषद का रुख

सुरक्षा परिषद ने अपने बयान में आतंकवाद को लेकर कहा है कि आतंकवाद किसी भी रूप में और किसी भी उद्देश्य से हो, वह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. परिषद ने दोहराया कि इस तरह के अपराध निंदनीय हैं और इन्हें किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता है. साथ ही कहा गया कि अपराधियों, योजनाकारों, फंड देने वालों और मददगारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

पाकिस्तान कर रहा ‘निष्पक्ष जांच’ की बात

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश हमले की “निष्पक्ष और पारदर्शी” जांच के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने भारतीय जांच एजेंसियों के साथ सीधे सहयोग की बात नहीं की. उधर, संयुक्त राष्ट्र ने क्षेत्र में हालात पर गंभीर चिंता जताई है और भारत तथा पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- POK में ‘वॉटर इमरजेंसी, लोगों का पलायन; भारत ने रातों रात कर दिया बड़ा प्रहार