पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा, मन की बात में बोले PM मोदी

पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर की शांति रास नहीं आ रही है. यह आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दिखाता है.

पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी का बयान Image Credit: social media

Mann Ki Baat: इन दिनों देश भर के लोगों में पहलगाम हमले को लेकर काफी रोष है. भारत को दुनियाभर से समर्थन और संवेदना के संदेश मिल रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 अप्रैल 2025 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी है. इस हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दिखाता है.

अपने कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज जब कश्मीर में शांति लौट रही है, वहां निर्माण कार्यों में गति आई है, लोकतंत्र मजबूत हो रहा है और पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है, जिससे वहां के लोगों की इनकम बढ़ रही है. लेकिन यह विकास आतंकियों को रास नहीं आ रहा है. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता हमारी लड़ाई का आधार भी है.

आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कहा कि आतंकी और उनके आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए. उन्होंने कहा कि ये आतंकी कश्मीर को फिर से बर्बाद करना चाहते हैं, जिसके लिए वे इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है.

पूरा विश्व इस लड़ाई में हमारे साथ

पहलगाम हमले के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस आतंकी हमले को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रही है. भारत के लोगों में इस हमले को लेकर जो आक्रोश है, वही आक्रोश पूरी दुनिया में भी देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस हमले को लेकर कई वैश्विक नेताओं ने फोन किए, पत्र लिखे और संदेश भेजे हैं. उन्होंने इस कठोर और जघन्य हमले की निंदा की है. अपने कार्यक्रम में आगे पीएम मोदी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि जिन्होंने इस हमले में अपने प्राण गंवाए हैं, उन्हें न्याय मिलेगा. न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोर जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!