UP School Holiday: 14 अगस्त से 17 तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्यों है छुट्टी
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन काउंसिल ने अगस्त 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. 14 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार 4 दिन की छुट्टी रहेगी. 18 अगस्त को मंगलवार को फिर से स्कूल खुलेंगे. इसके अलावा, बाढ़ और कांवड़ यात्रा की वजह से भी कई जिलों में पहले से ही छुट्टियां घोषित की गई थीं.
School Holidays From August 14 to 17: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन काउंसिल (Uttar Pradesh Basic Education Council) ने अगस्त 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर के अनुसार, राज्य के स्कूल 14 अगस्त (गुरुवार) से 17 अगस्त (रविवार) तक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि 4 दिन लगातार क्यों बंद है स्कूल,
14 अगस्त को क्यों बंद है स्कूल
यूपी में 14 अगस्त को मुसलमानों के पर्व चेहल्लुम के कारण छुट्टी का ऐलान किया गया है.चेहल्लुम एक शिया मुस्लिम का पर्व है, कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन की शहादत की याद में आशूरा के 40वें दिन मनाया जाता है. इस उत्सव के चलते 15 अगस्त के दिन राज्य के कई जिलों में जुलूस भी निकाला जाएगा.
15 अगस्त शैक्षणिक काम रहेंगे बंद
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में शैक्षणिक काम बंद रहेंगे. यह राष्ट्रीय अवकाश है, और स्कूलों में तिरंगा फहराया जाएगा. बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसलिए इस दिन भी छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें: बैंक अकाउंट में कितना कैश जमा कर सकते हैं आप? क्या कहता है नया इनकम टैक्स कानून
कृष्ण जन्माष्टमी के कारण 16 को है अवकाश
16 अगस्त को देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव है, जिन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. स्कूलों में इस दिन छुट्टी रहेगी, और लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. बच्चे दही-हांडी और अन्य उत्सवों में शामिल होते हैं. इसके चलते ना सिर्फ यूपी में बल्कि पूरे देश के स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
17 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. यह चार दिन की छुट्टियों का आखिरी दिन होगा. इस तरह से लगातार 4 दिन स्कूल में छुट्टी रहेगी.
बाढ़ और कांवड़ यात्रा के कारण भी रही छुट्टी
बता दें यूपी के कई जिलों में जुलाई और मौजूदा अगस्त के महीने में छुट्टियां ज्यादा रहीं. एक ओर जहां कांवड़ यात्रा की वजह से डीएम ने कुछ जिलों में 4-5 दिन की छुट्टी की घोषणा की तो वहीं भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई जिलों में बच्चे लगभग एक हफ्ते स्कूल नहीं जा सके.