बिना BLO के घर बैठे भी भर सकते हैं SIR फॉर्म, ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, नहीं किया ये काम तो कट जाएगा नाम
देशभर में मतदाता सूची में सुधार के लिए चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया को तेज कर दिया है. अब मतदाता घर बैठे ऑनलाइन SIR फॉर्म भरकर अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए EPIC को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य है. जानें, पूरा प्रोसेस कैसे होता है और आप इसे कैसे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं.
Online SIR Form: देशभर में वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग ने SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को तेज कर दी है. 12 राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. शहर, गांव, कस्बे और मोहल्लों में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से SIR फॉर्म भरवा रहे हैं. कई बार घर बंद मिलने पर बीएलओ और मतदाताओं दोनों को असुविधा होती है और एक ही काम के लिए बार-बार जाना पड़ता है.
हालांकि आप यह प्रक्रिया ऑफलाइन की तरह ऑनलाइन भी आसानी से पूरी कर सकते हैं. इसके लिए किसी फॉर्म को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. केवल कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके SIR से संबंधित कार्य पूरा किया जा सकता है. ध्यान रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि SIR फॉर्म सबमिट करने के लिए EPIC (Electors Photo Identity Card) को आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है. इस रिपोर्ट आप स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि घर बैठे कैसे SIR फॉर्म भरा जा सकता है.
ऑनलाइन एन्यूमरेशन फॉर्म कैसे भरें?
चुनाव आयोग के पोर्टल पर जाकर आप एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
- voters.eci.gov.in पर जाएं.
- “Fill Enumeration Form” पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर या EPIC नंबर डालें.
- अपना राज्य चुनें और EPIC नंबर डालें.
- आपकी मतदाता जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसे ध्यान से चेक करें.
- फॉर्म भरने से पहले EPIC को आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है.
- यदि EPIC पहले से लिंक नहीं है, तो इसे फॉर्म-8 के जरिए तुरंत लिंक किया जा सकता है.
- EPIC नंबर मोबाइल से लिंक होने के बाद आपको दोबारा लॉगिन करना होगा.
- अब एन्यूमरेशन फॉर्म भरें, जिसमें पिछले SIR की जानकारी भी शामिल करें.
- आधार-आधारित e-sign के जरिए फॉर्म सबमिट करें.
- EPIC और आधार में लिखा आपका नाम एक जैसा होना चाहिए ताकि e-sign और फॉर्म सबमिशन में दिक्कत न आए.
क्या है EPIC?
ऑनलाइन एसआईआर एन्यूमरेशन फॉर्म जमा करने के लिए चुनाव आयोग ने EPIC को मोबाइल नंबर से लिंक करना आवश्यक कर दिया है. EPIC यानी वोटर आईडी पर लिखा 10 अंकों का एक खास पहचान नंबर होता है, जिसे चुनाव आयोग जारी करता है. आयोग के अनुसार, हर मतदाता को यह एन्यूमरेशन फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करना है या फिर इसे ऑनलाइन सबमिट करना है.
आपका एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हुआ है या नहीं
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हुआ कि नहीं ये जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके घर बैठे ये जान सकते हैं.
- अपने ब्राउजर में voters.eci.gov.in वेबसाइट खोलें.
- होमपेज पर ‘Fill Enumeration Form’ पर क्लिक करें. इससे लॉगिन/साइनअप पेज खुलेगा.
- यदि आप नए यूजर हैं, तो ‘Sign Up’ पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- अब Login पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें, फिर ‘Request OTP’ चुनें और OTP डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन होने पर ऊपर आपकी प्रोफाइल में आपका नाम दिखाई देगा. फिर से ‘Fill Enumeration Form’ पर क्लिक करें.
- दिए गए बॉक्स में अपना EPIC (Voter ID) नंबर डालें.
‘Search’ पर क्लिक करें. आपके फॉर्म की स्थिति तुरंत दिखाई देगी. - यदि आपका फॉर्म पहले से अपलोड हो चुका है, तो
“Your form has already been submitted with mobile number XXXXX…” जैसा पॉप अप दिखाई देगा. - यदि फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है, तो भी आपको वहां दिखाई देगा.
- यदि मोबाइल नंबर गलत दिख रहा है या स्टेटस ‘submitted’ दिख रहा है जबकि आपने सबमिट नहीं किया, तो तुरंत अपने स्थानीय BLO से संपर्क करें.