10 मई तक देश के 15 शहरों से एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट की सैकड़ों उड़ानें रद्द, विदेशी एयरलाइंस भी प्रभावित

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बुधवार सुबह की गई भारत की कार्रवाई के बाद भारत सहित एशिया की कई एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं. भारत के अफोर्डेबल एयर कैरियर इंडिगो ने ही 165 उड़ानों को 10 मई तक स्थगित कर दिया है.

इंडिगो Image Credit: getty images

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद देश के 15 शहरों में सैकड़ों से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. देशभर में किफायती उड़ानें संचालित करने वाली इंडिगो एयरलाइन ने 10 मई तक देश के अलग-अलग शहरों से संचालित होने वाली अपनी 165 फ्लाइट स्थगित कर दी हैं. इसके अलावा भारतीय और तमाम एशियाई एयरलाइंंस ने अपना मार्ग भी बदला है. खासतौर पर भारत के पश्चिमी एयरस्पेस से होकर गुजरने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इसकी वजह से एयरलाइंंस के लिए पश्चिम की ओर उड़ान भरने में अधिक समय लग रहा है और एयरलाइन्स को अधिक ईंधन खर्च करना पड़ रहा है. वहीं, TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अपनी ओर आने वाली बहुत अधिक उड़ानों से निपटना पड़ रहा है.

इंडिगो ने क्यों रद्द कीं उड़ानें

इंडिगो ने सोशल मीडिया पर अपनी उड़ानें रद करने की जानकारी दी है. एयरलाइंंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, एविएशन मिनिस्ट्री से मिले निर्देशों को ध्यान में रखते हुए देश के 15 शहरों से 165 उड़ानों को 10 मई तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा के करीब मौजूदा एयरपोर्ट्स से संचालन बंद किया गया है. इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर एयरपोर्ट शामिल हैं. इनके अलावा अमृतसर, भुज, राजकोट और हिंडन एयरपोर्ट से भी नागरिक उड़ानें बंद की गई हैं.

बुकिंग का पूरा पैसा होगा वापस

इंडिगो ने उड़ानें रद करने की जानकारी देने के साथ ही बताया कि जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान के लिए फिर से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा जो ऐसा नहीं चाहते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग रद करने का विकल्प दिया जाएगा.

इन एयरलाइंंस की उड़ानें भी प्रभावित

इंडिगो के अलावा स्पाइस जेट, आकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा ET की रिपोर्ट के मुताबिक कतर एयरवेज सहित कई विदेशी एयरलाइंंस की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. एअर इंडिया ने भी एक्स पर 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक बंद करने की बात कही है.

इसी तरह स्पाइसजेट ने 6 शहरों की सभी उड़ानें 7 मई तक स्थगित करने का ऐलान किया है. इनमें लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा, कांडला और अमृतसर शामिल हैं.