तुर्किये के 400 ड्रोन्स से 36 जगहों पर हुआ हमला, भारत ने पाकिस्तान के चार ठिकानों को निशाना बनाया : कर्नल सोफिया
पाकिस्तान की तरफ से 8 मई को भारत के 36 सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में पाकिस्तान ने 400 से ज्यादा ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. ये सभी ड्रोन्स तुर्किये के बनाए गए थे. भारत ने इन सभी ड्रोन्स को मार गिराया और जवाबी हमले में पाकिस्तान के चार शहरों को निशाना बनाया.
भारतीय सेना की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी ने गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले की आधिकारिक जानकारी दी. कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने मेड इन तुर्किये ड्रोन्स का इस्तेमाल कर भारत के 36 सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया.
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकते के जवाब में भारत ने बेहद संयमित तरीके से जवाबी कर्रावाई की है. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी ड्रोन्स के जरिये पाकिस्तान के चार शहरों पर हमला किया. भारत की तरफ से उन ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर हमले किए जा रहे थे.
पाकिस्तान की कायराना हरकत
कर्नल सोफिया ने बताया कि जब पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन हमले किए जा रहे थे और भारत ने जब जवाबी कार्रवाई की, तो तमाम शहरों में अपने एयरस्पेस को सिविल फ्लाइट के लिए बंद नहीं किया. इसके विपरीत सिविल फ्लाइट का इस्तेमाल पाकिस्तान ने अपने लिए ढाल की तरह किया.
कौनसे ड्रोन किए गए इस्तेमाल
पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ हमले के लिए तुर्किये के बनाए गए असिसगार्ड सोंगर ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया. कर्नल सोफिया ने बताया कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारतीय एयर डिफेंस की जासूसी के लिए किया. खासतौर पर भारतीय एयर डिफेंस की लोकेशन, रिएक्शन टाइम जैसे क्रिटिकल डाटा को एनालाइज करने के लिए यह हमला किया गया.
कितना सक्षम है तुर्किया का यह ड्रोन
तुर्किये का बनाया गया असिसगार्ड सोंगर ड्रोन मल्टीरोल ड्रोन है. इसका उपयोग टार्गेट का पता लगाने, निगरानी करने और हमले के लिए किया जा सकता है. इस ड्रोन की रेंज 10 किमी है और यह 2,800 मीटर तक की ऊंचाई पर काम कर सकता है. यह विभिन्न हथियार प्रणालियों से लैस है और इसे आर्मर्ड व्हीकल के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है.
भारतीय सैनिक हुए हताहत
कर्नल सोफिया ने बताया कि LOC पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों में भारतीय जवान हताहत हुए हैं. हालांकि, उन्होंने इसकी संख्या नहीं बताई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में आम लोगों के घरों को नुकसान भी पहुंचा है. हालांकि, ड्रोन हमले में भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.