समय से पहले जोरदार बारिश, अब कहां पहुंचा मानसून; जानें आपके शहर में कब देगा दस्तक

भारत में मानसून समय से पहले ही आ गया है और अब यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें मानसून की जानकारी है. साउथ इंडिया में मानसून ने केरल, तमिल नाडु और कर्नाटक को पूरी तरह से कवर कर लिया है. जानें आपके शहर में कब पहुंचेगा मानसून...

जानें आपके शहर में कब पहुंच रहा मानसून Image Credit: IMD/Canva

India Monsoon Tracker: भारत में इस बार मानसून समय से पहले ही आ गया है. जहां मानसून 26 मई से 1 जून के बीच दस्तक देता है वहीं इस बार 24 मई को ही केरल में आ चुका है. अब धीरे-धीरे मानसून भारत के उत्तर की ओर बढ़ रहा है. लेकिन आपके राज्य, शहर और गांव तक कब पहुंचेगा मानसून यही आपको यहां बताएंगे. मानसून को लेकर मौसम विभाग ने भी एक तस्वीर जारी की है जिसमें मानसून को लेकर सारी जानकारी है.

साउथ इंडिया में पहुंचा मानसून

नीचे दी गई तस्वीर को देखिए, इसके अनुसार फिलहाल सारे दक्षिण भारत के राज्यों में को भी मानसून ने पूरी तरह कवर नहीं किया है. नीली रेखाएं बता रही हैं कि मानसून ने 27 मई तक केरल, तमिल नाडु और कर्नाटक को पूरी तरह से कवर कर लिया है. इसके अलावा मानसून ने 27 मई को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में (दक्षिण में) दस्तक दे दी है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: यहां 10 जून तक इन दोनों राज्यों में पूरी तरह से मानसून के आने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र, MP, छत्तीसगढ़

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून से 15 जून के बीच पूरे महाराष्ट्र में मानसून आ जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में भी 15 जून को मानसून दस्तक देता है अगले 15 दिनों में पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लेता है. छत्तीसगढ़ में भी 10 जून को मानसून दस्तक देगा और 15-25 जून के बीच पूरा राज्य कवर हो जाएगा, इस दौरान ओडिशा भी पूरी तरह से कवर होगा.

हालांकि ये मानसून के दस्तक देने की सामान्य तारीख है जो IMD ने बताई है लेकिन जिस तरह से मानसून इस बार पहले ही दस्तक दे चुका है तो माना जा सकात है कि यहां भी सामान्य तारीख से पहले ही मानसून दस्तक दे.

यूपी, बिहार और झारखंड

झारखंड में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तारीख 15 जून है और महज हफ्तेभर में पूरा झारखंड कवर हो जाता है. वहीं बिहार में पश्चिम से 10 जून को मानसून दस्तक दे सकता है और हफ्तेभर में पूरे राज्य को कवर कर सकता है.

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 20 जून को मानसून दस्तक दे सकता है और हफ्तेभर में पूरा राज्य कवर हो जाएगा.

दिल्ली, गुजरात, राजस्थान

दिल्ली में मानसून 30 जून को दस्तक देगा, वहीं गुजरात में 15 जून को और 30 जून तक ये पूरे राज्य को कवर करेगा. राजस्थान में मानसून 20 को आता है और 5 जुलाई तक पूरा राज्य कवर होता है.

यानी जुलाई के पहले हफ्ते से ही पूरे भारत को मानसून कवर कर चुका होगा.

(नोट- खबर में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तारीख दी गई है जो IMD के हवाले से है. लेकिन इस बार मानसून तेजी से औ समय से पहले दस्तक दे रहा है. इसलिए पूरे भारत में मानसून के जल्दी दस्तक देने की संभावना है.)