एशिया में भारत अब तीसरा सबसे शक्तिशाली देश, जापान को छोड़ा पीछे

Asia Power Index: Lowy इंस्टिट्यूट ने एशिया पेसिफिक क्षेत्र के 27 देशों की रैंकिंग जारी की है और बताया की भारत जापान को पीछे कर तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बन गया है. पहले और दूसरे नंबर पर कौन से देश हैं, यहां पढ़ें...

एशिया में भारत अब तीसरा सबसे शक्तिशाली देश, क्या कहती है रिपोर्ट? Image Credit: Yuji Sakai/DigitalVision/Getty Images

एशिया पैसिफिक क्षेत्र में भारत अब तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बन गया है. एशिया पावर इंडेक्स के मुताबिक भारत ने जापान को पछाड़ कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब एशिया पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बाद सबसे शक्तिशाली देश भारत है. हालांकि इस इंडेक्स ने अमेरिका और चीन को सुपरपावर्स की श्रेणी में रखा है और भारत को मिडिल पावर की श्रेणी में रखा है.

दरअसल एशिया पावर इंडेक्स 27 देशों को रैंक देता है जो एशिया पैसिफिक क्षेत्र में हैं यानी एशिया महाद्वीप के देश और पैसिफिक यानी प्रशांत महासागर में पड़ने वाले देश, इसी वजह से इसमें अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशों को भी शामिल किया गया है.

भारत सरकार भी इस इंडेक्स को मानती है, यहां तक कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी है. भारत को 100 में 39.1 अंक मिले हैं.

ये रैंकिंग लोवी इंस्टिट्यूट (Lowy Institute) जारी करता है, पहली बार ये रैंकिंग 2018 में जारी हुई थी. 2024 में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है, पहले पर अमेरिका और दूसरे पर चीन और चौथे पर जापान का स्थान है. नीचे दी गई तस्वीर में आप सभी 27 देशों की रैंकिग देख सकते हैं.

ये रैंकिंग इस आधार पर दी जाती है कि देश दुनियाभर की चुनौतियों को किस तरह से आकार और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रैंकिंग देते वक्त देश के 8 कोर सेक्टरों को देखा जाता है जैसे आर्थिक क्षमता, सैन्य क्षमता, और राजनयिक प्रभाव. बता दें भारत को आर्थिक रिश्ते और डिफेंस नेटवर्क के क्षेत्र में सबसे कम अंक मिले हैं.

रिपोर्ट ने भारत को लेकर क्या कहा?

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. साथ ही भले ही भारत ने जापान को पीछे कर तीसरे नंबर पर आ गया हो लेकिन फिर भी भारत का प्रभाव अपेक्षाओं से कम है.

इसमें आगे बताया गया कि भारत के अंकों में 2018 से लेकर 2023 तक गिरावट आ रही थी लेकिन 2024 में अचानक बढ़ोतरी हुई. इसका कारण भारत के संसाधन हैं, भारत की बड़ी जनसंख्या, भूभाग, और अर्थव्यवस्था. वहीं भारत परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है.