IPL 2025: RCB ने पंजाब से लिया बदला, कोहली-पडिक्कल की पारी ने टीम को 7 विकेट से जिताया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आईपीएल के एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया. पहले गेंदबाजी में कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने कमाल दिखाया, फिर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों ने जीत को आसान बना दिया.

IPL 2025 RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को खेले गए IPL के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हराकर दमदार जीत दर्ज की. आईपीएल का यह मुकाबला पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी ने पंजाब को 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन पर रोक दिया. फिर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया पिछला बदला ले लिया.
पंजाब की शुरुआत अच्छी लेकिन…
पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अटैकिंग रही थी. शुरू में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ने शुरुआती ओवरों में तेज रन जोड़े लेकिन मिडिल ओवरों में RCB के स्पिनर्स ने मैच की तस्वीर बदल दी. कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लेकर पंजाब की रफ्तार को धीमी कर दी. प्रभसिमरन ने 33 और जोश इंग्लिस ने 29 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन की संयमित पारी खेली.
आरसीबी की बैटिंग
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम को पहले ओवर में ही झटका लगा जब फिल सॉल्ट 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. वहीं कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए और अंत तक टीम को संभाले रखा.
पिछले मैच में हार गई थी आरसीबी
अंतिम ओवरों में RCB को जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. कोहली ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मैच को लगभग खत्म कर दिया और फिर जितेश शर्मा के छक्के ने टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ RCB के 10 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है. गेंद और बल्ले से टीम का यह संतुलन आने वाले मुकाबलों में भी उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मालूम हो कि पंजाब और बेंगलुरु के पिछले मैच में कम आरसीबी ने काफी कम स्कोर बनाया था. पंजाब ने उस टारगेट को पार कर आरसीबी को हरा दिया था.
Latest Stories

IMD ने लू-तूफान और बारिश को लेकर जारी की चेतावनी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पड़ेगा भारत, लॉन्ग टर्म वीजा पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

रिकॉर्ड बनाने के बाद पटना में सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार
