IPL 2025 फिर से शुरू होगा, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल, इन 6 शहरों में होंगे 17 मैच; देखें सूची

IPL 2025 का बचा हुआ मैच 17 मई से फिर से शुरू होगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. BCCI ने कहा कि 17 मुकाबले 6 शहरों में होंगे और जल्द ही वेन्यू का एलान किया जाएगा. चेक करें अपडेटेड टाइमटेबल.

आईपीएल 2025 शुरू Image Credit: @BCCI

IPL 2025 resume check schedule: IPL के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. TATA IPL 2025 का बचा हुआ मैच अब दोबारा शुरू होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि लीग के बाकी बचे मुकाबले 17 मई 2025 से खेले जाएंगे और फाइनल 3 जून 2025 को होगा.

कहां होंगे मैच?

BCCI के अनुसार, बचे हुए 17 मैच भारत के 6 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. हालांकि, इन शहरों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. बोर्ड जल्द ही इनकी जानकारी भी देगा. BBCI ने कहा कि इन अहम मैचों के वेन्यू की जानकारी भी थोड़े समय में घोषित की जाएगी. हालांकि बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में प्लेऑफ और फाइनल की तारीखें बता दी है जो इस प्रकार है.

फोटो क्रेडिट: BCCI

डबल हेडर भी होंगे

BCCI ने प्रेस रिलीज में यह भी बताया कि दो डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) भी खेले जाएंगे और ये दोनों रविवार को होंगे. यानी क्रिकेट फैंस को पूरे दिन का रोमांच मिलेगा जो पिछले कुछ दिनों से नहीं मिल रहा था. मालूम हो कि खासतौर पर रविवार के दिन आईपीएल के दो मैच हुआ करते हैं. एक दोपहर 3 बजे से वहीं दूसरा शाम 7 बजे से.

क्यों रोका गया था टूर्नामेंट?

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद देश में मातम का माहौल छा गया था. वहीं उसके कुछ दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमला किया था. इसी युद्ध जैसे माहौल में को देखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते IPL 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था. अब हालात सामान्य होने के बाद, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की सलाह से BCCI ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

सेना को सलाम

BCCI ने इस फैसले के साथ भारत की सेना और सुरक्षाबलों को सलाम किया है. बोर्ड ने कहा कि देश के वीर जवानों की बहादुरी और सहयोग की वजह से ही क्रिकेट फिर से सुरक्षित तरीके से शुरू हो पा रहा है. BCCI ने यह भी कहा कि वो हमेशा देशहित को सबसे ऊपर रखते हुए काम करेगा.

Latest Stories

सीजफायर की पूरी कहानी…बड़बोले ट्रंप की कोई भूमिका नहीं! भारत ने किया ऐसा काम, पाकिस्तान ने रगड़ी नाक

अब हर आतंकी हमले पर भारत करेगा आपरेशन सिंदूर, पीएम मोदी ने घोषित कर दी आतंक के खिलाफ नई नीति

पीएम मोदी का दुनिया को संदेश, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंक और पीओके पर होगी

पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना का संदेश “भय बिनु होय ना प्रीत” नुकसान को खुद जिम्मेदार

विराट कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट करियर को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर किया शेयर; जानें उनके रिकॉर्ड

विक्रम मिसरी से ये कैसा सुलूक, ट्रोलर्स ने हद कर दी पार, विदेश सचिव के सपोर्ट में आए राजनेता