अब हर आतंकी हमले पर भारत करेगा आपरेशन सिंदूर, पीएम मोदी ने घोषित कर दी आतंक के खिलाफ नई नीति

आपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ नई लकीर खींच दी है. और अब भारत नए पैमाने के आधार पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेगा. भारत पाकिस्तान से केवल पाक अधिकृत कश्मीर पर ही बात करेगा. मोदी ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान आतंक को पनाह देना बंद नहीं करेगा, तो पाकिस्तान खुद ही मिट्टी में मिल जाएगा.

पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ घोषित की नई नीति Image Credit: Money9live

PM Narendra Modi Address To Nation On Operation Sindoor:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को शुरू हुए आपरेशन सिंदूर के बाद आज 12 मई को देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ नई लकीर खींच दी है. अब भारत नए पैमाने के आधार पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए भारत ने जो सिद्धांत तय किए हैं, उसमें 4 प्रमुख बातें तय की गई हैं. मोदी ने इसके अलावा पाकिस्तान को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंक और व्यापार, खून और पानी, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते हैं. उन्होंने दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान पर कोई बातचीत होगी तो केवल आतंकवाद के मुद्दे पर होगी. इसी तरह भारत पाकिस्तान से केवल पाक अधिकृत कश्मीर पर ही बात करेगा. मोदी यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान आतंक को पनाह देना बंद नहीं करेगा, तो पाकिस्तान खुद ही मिट्टी में मिल जाएगा.

क्या है भारत की आतंक के खिलाफ सिंदूर नीति

नई नीति से दुनिया को क्या संदेश

पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ नई नीति को घोषित कर पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया को संदेश दिया है. इसके अनुसार अब भारत आतंकी हमले पर आपरेशन सिंदूर से पहले तक जारी नीति के आधार पर कार्रवाई नहीं करेगा. वह आपरेशन सिंदूर के आधार पर कार्रवाई करेगा. यानी सीधे सेना के साथ कार्रवाई होगी. और कार्रवाई किसी भी हद तक हो सकती है. यानी हर हमले को युद्ध माना जाएगा. ऐसे में सेना घुसकर मारेगी. और आतंकी ठिकाना चाहे पाकिस्तान के सीने भी स्थित होगा तो भी भारत कार्रवाई करेगा.

उन्होंने कहा कि हर आतंकी और आतंक का संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का मतलब क्या होता है, आपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है यह देश के कोटि-कोटि लोगों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बहावलपुर, मुरीदके ग्लोबल आतंकवाद की फैक्ट्री थे. चाहे अमेरिका पर हुआ 9/11 हमला हो या फिर लंदन ट्यूब में हुआ हमला, इसी तरह पिछले दो से तीन दशक तक भारत में हुए आतंकी हमले, ये सब कही न कहीं इन्हीं आतंक की फैक्ट्री से जुड़े हुए थे.मोदी ने यह भी साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरने वाला है. और ना ही उसकी ब्लैकमेलिंग स्वीकार करेगा. भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए नई नीति के आधार पर एक्शन करेगा.

मोदी ने एक साथ दिए कई संदेश

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK