IPL 2026 में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, संजू सैमसन CSK में तो जडेजा इस टीम में होंगे शामिल; देखें लिस्ट
IPL 2026 से पहले रिटेन्शन और ट्रेड विंडो ने इस बार बड़े बदलावों की नई कहानी लिखी है. दसों फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों की रीढ़ को दोबारा तैयार करते हुए संजू सैमसन को CSK, रविंद्र जडेजा और सैम करन को Rajasthan, तथा शुभमन गिल को Gujarat की कमान में बनाए रखा. कई दिग्गज रिलीज हुए, नए चेहरे टीमों में शामिल हुए और Mini Auction से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रणनीतिक कदम उठाए.
IPL 2026 से पहले रिटेन्शन ने इस बार बेहद नाटकीय मोड़ लिए, क्योंकि दसों फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों की रीढ़ को दोबारा गढ़ने के लिए बड़े ट्रेड किए हैं. पिछले कुछ सीजन्स की तुलना में इस बार ट्रेड विंडो में जितनी एक्टिविटी दिखी, उसने IPL की प्रतिस्पर्धा का पूरा नक्शा बदल दिया है. कहीं शुभमन गिल को केंद्र में रखते हुए गुजरात ने नेतृत्व स्थिर रखा, तो कहीं Chennai Super Kings ने संजू सैमसन को अपने नए मार्की प्लेयर के तौर पर शामिल कर बड़ा संकेत दिया. कई दिग्गज रिलीज हुए, कई युवा लौटे, और अब Mini Auction पर सबकी नजरें टिकी हैं.
Royal Challengers Bengaluru
पिछले सीजन की चैंपियन RCB ने बड़े बदलाव करते हुए लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एंगिडी और मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया. टीम ने विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार जैसे भरोसेमंद बल्लेबाजों को रिटेन किया है. बॉलिंग यूनिट में जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल शामिल हैं. यश दयाल पर विवादों के बावजूद उन्हें रिटेन करना सबसे दिलचस्प फैसला माना जा रहा है. RCB के पास Mini Auction में 16.4 करोड़ रुपये और 8 स्लॉट उपलब्ध हैं.
Punjab Kings
PBKS ने शांत लेकिन रणनीतिक बदलाव किए. श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसन को रिटेन किया गया. ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंगलिस और एरोन हार्डी जैसे बड़े नाम रिलीज हुए.
टीम के पास 11.5 करोड़ रुपये और 4 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें 2 विदेशी स्लॉट शामिल हैं.
Rajasthan Royals
Rajasthan ने सबसे आक्रामक कदम उठाते हुए कप्तान संजू सैमसन को CSK से ट्रेड कर दिया. टीम में ट्रेड के जरिए रविंद्र जडेजा और सैम करन शामिल हुए, जबकि वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्शाना रिलीज हुए. टीम ने यशस्वी जैसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और जॉफ्रा आर्चर को रिटेन रखा. RR के पास 16.05 करोड़ रुपये और 9 स्लॉट (1 विदेशी) उपलब्ध हैं.
Kolkata Knight Riders
KKR ने स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली और क्विंटन डी कॉक को रिलीज किया. टीम की कोर में रिंकू सिंह, सुनील नारायण, उमरान मलिक और वरुण चक्रवर्ती बने हुए हैं.
Chennai Super Kings
CSK ने राचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना सहित 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. रविंद्र जडेजा और सैम करन के ट्रेड आउट के बाद टीम ने बड़ा दांव संजू सैमसन को साइन कर लगाया है.
Delhi Capitals
टीम ने केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव को कोर में रखा है. नितीश राणा RR से ट्रेड होकर आए. फाफ डु प्लेसिस, फ्रेजर-मैगर्क और मोहित शर्मा रिलीज किए गए.
Sunrisers Hyderabad
टीम ने ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस को रिटेन किया है. मोहम्मद शमी को ट्रेड कर टीम से बाहर किया गया, जबकि राहुल चाहर और एडम जम्पा रिलीज हुए. SRH के पास 25.5 करोड़ रुपये का पर्स है.
Gujarat Titans
GT ने शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, मोहम्मद सिराज और जोस बटलर को रिटेन किया. कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर जगह खाली की गई, लेकिन टीम की कोर बरकरार रही. टीम के पास 12.9 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं.
Mumbai Indians
MI ने आकाश दीप, मुजीब उर रहमान, टॉप्ली सहित कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को टीम की कोर में रखा गया है. MI के पास 2.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है.
Lucknow Super Giants
LSG ने डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई को रिलीज किया है. टीम ने मयंक यादव को रिटेन कर तेज गेंदबाजी में निवेश जारी रखा है. मोहम्मद शमी टीम में SRH से ट्रेड होकर आए हैं. LSG के पास 22.95 करोड़ रुपये और 6 स्लॉट उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: FIIs की भारी खरीदारी! दूसरी तिमाही में 5% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, एक ने दिया 2371% रिटर्न