नेपाल के बाद अब IRCTC ने भूटान के लिए शुरू की ट्रेन यात्रा, 14 दिन में 2 देश और 10 शहरों की करें सैर; जानें डिटेल्स

IRCTC एक बार फिर यात्रियों के लिए कुछ नया लेकर आया है. अगर आपको पहाड़, बारिश और विदेशी अनुभव पसंद है, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. जून में शुरू हो रही इस खास यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है, बस आपको सीट बुक करनी है.

भूटान के लिए शुरू हुई ट्रेन Image Credit: FreePik

पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. भारत-नेपाल रेल यात्रा की सफलता के बाद अब IRCTC एक नई अंतरराष्ट्रीय ट्रेन यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है, जो भारत को भूटान से जोड़ेगी. 28 जून 2025 से शुरू होने वाले इस ‘भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर’ के जरिए पर्यटक दिल्ली से पूर्वोत्तर भारत और भूटान की वादियों तक का सफर ट्रेन और बसों के माध्यम से कर सकेंगे.

कहां से कहां तक जाएगी यह यात्रा?

इस 14 दिवसीय यात्रा की शुरुआत दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. यहां से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन गुवाहाटी तक जाएगी. ट्रेन से उतरने के बाद यात्रा मेघालय के मशहूर स्थलों शिलॉन्ग और चेरापूंजी तक ले जाएगी. इसके बाद पश्चिम बंगाल के हसीमारा रेलवे स्टेशन तक ट्रेन सफर पूरा करेगी, जहां से सड़क मार्ग द्वारा यात्रियों को भूटान के प्रवेश द्वार फुंटशोलिंग ले जाया जाएगा.

भारत-भूटान में क्या-क्या देखेंगे?

गुवाहाटी में पर्यटक कामाख्या मंदिर में दर्शन करेंगे, जो शक्ति पीठों में प्रमुख है. इसके बाद शिलॉन्ग में उमियम झील, चेरापूंजी में सात बहन झरना, नोहकलिकाई झरना, एलिफैंट फॉल्स और मावसमाई गुफाएं यात्रियों को प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराएंगी. ब्रह्मपुत्र नदी में सनसेट क्रूज भी यात्रा का खास आकर्षण होगा.

भूटान में एंट्री के बाद पर्यटक थिम्पू, पुनाखा, और पारो जैसे प्रमुख शहरों की सैर करेंगे. इसमें शामिल हैं पुनाखा जोंग, लामपेरी रॉयल बोटैनिकल पार्क, तामचोग लोखांग आयरन ब्रिज, टाइगर्स नेस्ट (तक्तसांग लोखांग) और नेशनल म्यूजियम जैसी ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरें.

कितना है पैकेज का खर्च?

इस टूर पैकेज को अलग-अलग कैटेरगी में बांटा गया है:

इसमें ट्रेन यात्रा, तीन सितारा होटलों में नाइटस्टे, शाकाहारी भोजन, बस ट्रांसफर, साइटसीइंग, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: CEIR पोर्टल की मदद से बरामद हुए 19.44 लाख चोरी हुए फोन, कोरियर से पहुंच रहे हैं घर; आप भी उठाएं फायदा

रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम IRCTC ने इस दौरे को न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने बल्कि भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूत करने के लिए डिजाइन किया है. सरकार का कहना है कि यह यात्रा यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार की गई है.

Latest Stories

पंजाब सरकार ने गुरुग्राम में किया रोड शो, निवेशकों को दिखाया ‘इन्वेस्टमेंट पंजाब’ का विजन; कई कंपनियों से हुई चर्चा

भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी परियोजना को मिली मंजूरी, सरकार करेगी 4033 करोड़ रुपये का निवेश

Duologue NXT: ‘बड़ी सफलता के लिए अपने अंतर्मन की सुनें’, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से TV9 नेटवर्क के MD बरुण दास की खास बातचीत

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, राज्य को आज मिलेंगी 3 नई अमृत भारत ट्रेन, जानें डिटेल्स

पाकिस्तान पर हैट्रिक जीत के बाद BCCI ने खोला खजाना, 21 करोड़ के इनाम का ऐलान; 9वीं बार भारत बना एशिया का बादशाह

खेल के मैदान पर भी Operation Sindoor – मोदी, सोशल मीडिया पर छाया है बुमराह का प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन