CEIR पोर्टल की मदद से बरामद हुए 19.44 लाख चोरी हुए फोन, कोरियर से पहुंच रहे हैं घर; आप भी उठाएं फायदा

अगर आप सोचते हैं कि मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो फिर मिलना नामुमकिन है, तो इस खबर को जरूर पढ़िए. एक सरकारी पोर्टल ने लोगों की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं. क्या आपने भी कभी फोन खोया है? हो सकता है आपको भी वो वापस मिल जाए…

लोगों को मिल रहा चोरी हुआ फोन Image Credit: Canva

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं खो गया है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. पुलिस की मेहनत और सरकार की तकनीक की मदद से हजारों लोगों को उनके मोबाइल वापस मिल रहे हैं. देशभर में मई 2023 से अब तक खोए हुए 50 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन की जानकारी CEIR पोर्टल पर दर्ज कराई गई. इनमें से 31 लाख मोबाइल पर ब्लॉकिंग की कार्रवाई हो चुकी है और 19 लाख से ज्यादा फोन अब तक मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा रिकवरी का आंकड़ा तेलंगाना में दर्ज हुआ है. गाजियाबाद में ही बीते दो सालों में करीब 1200 चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिल चुके हैं. इनमें से कई फोन कोरियर के जरिए अलग-अलग राज्यों से लौटाए गए हैं. दरअसल, चोरी किए हुए फोन को चोर अलग अलग राज्यों में जाकर बेच देते हैं ताकि ट्रैक करना मुश्किल हो.

सबसे ज्यादा रिकवरी तेलंगाना में

तेलंगाना में 1,89,942 खोए हुए फोन का पता चला, जिनमें से 78,868 रिकवर हुए. अरुणाचल प्रदेश में भी 3,728 खोए फोन में से 1,529 रिकवर हुए, जबकि राजस्थान में 1,65,369 में से 26,518 मोबाइल वापस मिले.

फोन रिकवरी रिपोर्ट

राज्यवार फोन रिकवरी रिपोर्ट

राज्य फोन का पता चला फोन रिकवर हुआ रिकवरी %
तेलंगाना 1,89,942 78,868 41.6%
अरुणाचल प्रदेश 3,728 1,529 41%
राजस्थान 1,65,369 26,518 16%
कर्नाटक 6,05,480 78,350 12.9%
मिजोरम 1,55,480 48,580 31.2%
गुजरात 56,582 8,816 15.6%
आंध्र प्रदेश 6,84,047 24,203 3.5%
मेघालय 6,547 1,425 21.7%
तमिलनाडु 77,566 25,865 33.2%
छत्तीसगढ़ 58,670 10,595 18%
उत्तर प्रदेश 1,14,756 28,720 25%
कुल (देशभर में) 1,94,46,61 4,35,039 22.4%

पुलवामा के एक शख्स ने गाजियाबाद के एक इंजीनियर का फोन लौटाया जिसे उसने अनजाने में खरीदा था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उस शख्स ने बताया, “फोन सस्ते में मिला तो खरीद लिया, बाद में पुलिस का कॉल आया कि ये फोन चोरी का है. फिर मैंने लोकल पुलिस से बात की, सब कन्फर्म होने के बाद फोन कोरियर कर दिया.”

इसी तरह बिनोद कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति का फोन अगस्त 2023 में चोरी हुआ था जब वह बस में यात्रा कर रहे थे. गुप्ता ने कहा, “फोन में आधार कार्ड, मार्कशीट्स और बैंकिंग ऐप्स थे. उम्मीद नहीं थी कि फोन दोबारा मिलेगा. लेकिन इस साल अप्रैल में पुलिस ने फोन लौटा दिया. बहुत अच्छा लगा कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है.”

पुलिस कैसे ढूंढ रही है फोन

चोरी या गुम हुए फोन को ट्रैक करने के लिए पुलिस CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का इस्तेमाल कर रही है. ये एक सरकारी पोर्टल है जो हर मोबाइल के IMEI नंबर के जरिए उसकी पहचान करता है. IMEI यानी International Mobile Equipment Identity नंबर हर मोबाइल का यूनिक पहचान नंबर होता है, जिसे बदलना मुश्किल होता है. जब कोई मोबाइल चोरी होता है और उसमें नया सिम कार्ड डलता है, तो पुलिस उस नए नंबर के जरिए यूजर तक पहुंचती है.

गाजियाबाद में अब तक 625 मोबाइल सिटी जोन, 307 मोबाइल रूरल जोन, और 253 मोबाइल ट्रांस हिंडन जोन से रिकवर किए गए हैं. TOI के हवाले से पुलिस अधिकारी आलोक प्रियदर्शी कहते हैं, “हर फोन को ट्रैक करना आसान नहीं होता. कई बार महीनों लग जाते हैं क्योंकि फोन बंद हो जाते हैं या दूसरी जगहों पर चले जाते हैं. लेकिन जैसे ही नया सिम डलता है, हम उसे ट्रैक कर लेते हैं.”

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, OnePlus 13S से लेकर Nothing Phone 3 तक जून में लॉन्च होंगे ये फोन; जानें क्या होगी कीमत

CEIR पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें

  • सबसे पहले नजदीकी थाने में जाकर चोरी या गुमशुदा मोबाइल की FIR दर्ज कराएं.
  • अपने मोबाइल का IMEI नंबर नोट करें (ये फोन की बॉडी या बॉक्स पर लिखा होता है, या *#06# डायल करके भी मिल सकता है).
  • CEIR पोर्टल पर जाएं और “Block Stolen/Lost Mobile” ऑप्शन चुनें.
  • मांगी गई जानकारियां जैसे – मोबाइल नंबर, IMEI, FIR की डिटेल, आपका नाम और पता भरें.
  • OTP से वेरिफाई करने के बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा और ट्रैकिंग शुरू हो जाएगी.

ध्यान दें कि एक बार ब्लॉक हो जाने पर फोन भारत के किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर बाद में फोन मिल जाए तो CEIR पर अनब्लॉक करने का ऑप्शन भी मौजूद है.

खोए हुए मोबाइल का पता लगाने और उन्हें रिकवर करने के इस अभियान को लेकर राज्य सरकारें लगातार कोशिशें कर रही हैं. केंद्रीय स्तर पर CEIR पोर्टल का इस्तेमाल लोगों के लिए सहूलियत भरा साबित हो रहा है.