Monika Alcobev IPO: इस शराब कंपनी के शेयरों की हुई फ्लैट शुरुआत, महज 0.7% प्रीमियम पर लिस्ट
Monika Alcobev के शेयर 23 जुलाई को बीएसई पर लिस्ट हो गए हैं. SME सेक्टर के इस आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया. इसके शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई, इसमें मुनाफा न के बराबर हुआ. तो कितने प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, क्या करती है कंपनी जानें डिटेल.

Monika Alcobev IPO Listing: लग्जरी शराब का इंपोर्ट और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करने वाली कंपनी मोनिका अल्कोबेव लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 23 जुलाई को BSE पर हो गई. SME सेक्टर के इस आईपीओ की स्टॉक मार्केट में फ्लैट एंट्री हुई. शेयर BSE 288 रुपये पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस बैंड 286 रुपये से मात्र 0.7% ज्यादा है.
यह SME IPO 16 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक खुला था, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 21 जुलाई को था. यह 165.63 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें 47.91 लाख नए शेयर (137.03 करोड़ रुपये) और 10 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (28.60 करोड़ रुपये) शामिल था. IPO की प्राइस बैंड 286 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी.
GMP का नहीं खुला खाता
अनलिस्टेड मार्केट में Monika Alcobev IPO कुछ कमाल नहीं कर पाया था, यही वजह है कि इसके GMP का खाता तक नहीं खुल पाया था. इंवेस्टरगेन के मुताबिक इस IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 23 जुलाई की सुबह भी 0 रुपये ही था. लिहाजा इसमें किस तरह के लिस्टिंग गेन नहीं मिल रहा था.
यह भी पढ़ें: लिस्टिंग की तैयारी पूरी, इस तारीख तक आएगा NSDL का IPO, 16000 करोड़ का बनाया प्लान
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
इस IPO को कुल 4.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें रिटेल निवेशकों की कैटेगरी ने इसे 2.92 गुना, QIB ने 2.54 गुना, और NII ने 8.86 गुना सब्सक्राइब किया था. मारवाड़ी चंदराना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया (लिंक इंटाइम) रजिस्ट्रार थी.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 25200 के ऊपर, सेंसेक्स 540 अंक उछला; ऑटो, मेटल में तेजी, रियल्टी में गिरावट

इस वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को गुजरात से मिला 2827666 रुपये का ऑर्डर, हवा में उछला शेयर, 5 फीसदी चढ़ा

रेवेन्यू दोगुना, रिटर्न दमदार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद डालो शेयर, भाव जाने वाला है 22100!
