Infosys Q1 Results: मुनाफा 9 फीसदी बढ़कर 6921 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में 8 फीसदी की बढ़ोतरी

Infosys Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही के लिए ऑपरेशनल मार्जिन 20.8 फीसदी रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.3 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 0.2 फीसदी की गिरावट है. बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,556 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

इंफोसिस का मुनाफा बढ़ा. Image Credit: Getty image

Infosys Q1 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे बुधवार 22 जुलाई को जारी कर दिए. जून तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 8 फीसदी बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 39,315 करोड़ रुपये रहा था. बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के निचले स्तर को बढ़ा दिया है, जो वित्त वर्ष 26 के लिए कॉन्सटैंट करेंसी में 1-3 फीसदी पर आंका गया है.

ग्रॉस प्रॉफिट

पिछली यानी जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.5 फीसदी घटा है, वहीं रेवेन्यू 3.3 फीसदी बढ़ा है. रिपोर्टिंग पीरियड में ग्रॉस प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 12,138 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 13,055 करोड़ रुपये हो गया.

अप्रैल-जून तिमाही के लिए ऑपरेशनल मार्जिन 20.8 फीसदी रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.3 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 0.2 फीसदी की गिरावट है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 की शेष अवधि के लिए यह 20-22 फीसदी के आसपास रहेगा.

प्रदर्शन के फैक्टर्स

इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा कि पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमारी उद्यम एआई क्षमताओं की मजबूती, ग्राहक कंसोलिडेशन निर्णयों में सफलता और हमारे 3,00,000 से अधिक कर्मचारियों के समर्पण को दर्शाता है. इस दौरान 3.8 अरब डॉलर के बड़े सौदे हमारी विशिष्ट प्रतिस्पर्धी स्थिति और गहरे ग्राहक संबंधों को दर्शाते हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के निचले स्तर के लक्ष्य को बढ़ा दिया है.

कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ

पहली तिमाही में कॉन्स्टैंट करेंसी (CC) के संदर्भ में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.8 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.6 फीसदी की वृद्धि हुई. कंपनी ने इस अवधि में 3.8 अरब डॉलर के सौदे हासिल किए, जिनमें से 55 फीसदी नई डील्स थीं.

शेयर लाल निशान में बंद

बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस का शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,556 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी के नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई.

यह भी पढ़ें: RPower क्या हो गई कर्ज फ्री, शेयर फिर पकड़ेंगे तूफानी रफ्तार या आएगी गिरावट? जानें- निवेशक अब क्या करें