Paytm में आज गिरावट, फिर भी 4 ब्रोकरेज फर्म ने जताया भरोसा, जानें रिजल्ट के बाद क्या है नया टारगेट
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने FY26 की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो कंपनी के इतिहास का पहला प्रॉफिट है. ऑपरेशनल रेवेन्यू 27% बढ़कर 1917 करोड़ रुपये और खर्च 18% घटकर 2061 करोड़ रुपये रहा.

Share Target: रिजल्ट के बाद आज (23 जुलाई) को फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गिरावट दिख रही है. इसकी बड़ी वजह मुनाफावसूली दिख रही है. हालांकि वन 97 कम्युनिकेशंस ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अपने इतिहास का पहला मुनाफा दर्ज किया है. इसे देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए उसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. कंपनी अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी को 122.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ऑपरेशनल रेवेन्यू में बढ़त, खर्चों में कटौती और फाइनेंशियल सर्विस से बढ़ी आमदनी ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई.
घटते खर्च और बढ़ते रेवेन्यू ने किया कमाल
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशनल रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 1917 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1501 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में कंपनी के कुल खर्च में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो अब 2061 करोड़ रुपये रह गया. नेट पेमेंट रेवेन्यू 38 फीसदी बढ़कर 529 करोड़ रुपये और फाइनेंशियल सर्विस से आय दोगुनी होकर 561 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. लेकिन 23 जुलाई को शुरुआती ट्रेडिंग में इसके शेयरों में 1.83 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

Jefferies ने दी Buy रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने पेटीएम की रेटिंग अपग्रेड करते हुए ‘Buy’ कर दी है और टारगेट प्राइस 1250 रुपये प्रति शेयर तय किया है. Jefferies का मानना है कि कंपनी की लागत में कटौती और लाभदायक प्रदर्शन इसे निवेश के लिए उपयुक्त बनाता है.
ये भी पढ़ें- ढूढ़ रहे हैं इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक, इन 3 की ऑर्डर बुक फुल, रिटर्न की लगी है होड़, एक ने दिया 617% का फायदा
Citi और BofA ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस
Citi ने पेटीएम पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1215 रुपये कर दिया है. Citi के अनुसार कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मजबूत हो रही है. वहीं BofA ने ‘Neutral’ रेटिंग बनाए रखी लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1160 रुपये तय किया है. कंपनी के प्रदर्शन को BofA ने भी सकारात्मक माना है.
Bernstein ने भी जताया भरोसा
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने पेटीएम पर अपनी Outperform रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1100 रुपये किया है. फर्म का कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है और इसका ग्रोथ ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 25200 के ऊपर, सेंसेक्स 540 अंक उछला; ऑटो, मेटल में तेजी, रियल्टी में गिरावट

इस वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को गुजरात से मिला 2827666 रुपये का ऑर्डर, हवा में उछला शेयर, 5 फीसदी चढ़ा

रेवेन्यू दोगुना, रिटर्न दमदार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद डालो शेयर, भाव जाने वाला है 22100!
