ट्रम्प के टैरिफ से लेकर IPO तक, अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे ये 8 बड़े फैक्टर्स; निवेशक रखें नजर
सोमवार को शेयर बाजार की चाल कई घरेलू और वैश्विक फैक्टर्स पर निर्भर करेगी. ट्रंप के टैरिफ बयान, Q4FY25 के तिमाही नतीजे, अमेरिकी बाजारों में गिरावट, और FII-DII गतिविधियों का बाजार पर असर पड़ सकता है. रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

Monday Stock Market Update: सोमवार को जब शेयर मार्केट खुलेगा, तो कई फैक्टर्स ऐसे होंगे जो बाजार की चाल तय कर सकते हैं. भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. आने वाले दिनों में घरेलू और वैश्विक स्तर पर कई महत्वपूर्ण घटनाएं होने वाली हैं, जो सोमवार को बाजार के दोबारा खुलने पर उसकी दिशा तय कर सकती हैं. शुक्रवार को Nifty ने IT और FMCG शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते 243.45 अंकों (0.99 फीसदी) की बढ़त के साथ 24,853.15 पर बंद किया. आइए जानते हैं सोमवार को कौन-कौन से फैक्टर्स बाजार पर हावी रह सकते हैं और निवेशकों को किन पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है.
ट्रंप का नया टैरिफ हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने Apple जैसी कंपनियों को चेतावनी दी है कि अगर उनके प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं बनाए जाते, तो उन पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है.
Q4FY25 के नतीजे
इस सप्ताह 2,000 से अधिक BSE-लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी, जिनमें LIC, Nykaa, IRCTC, Bajaj Auto और Suzlon Energy जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.
अमेरिकी बाजारों का असर
शुक्रवार को Dow Jones, S&P 500 और Nasdaq में गिरावट देखी गई, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ सकता है.
- Dow Jones Industrial Average: 256.02 अंक या 0.61 फीसदी गिरकर 41,603.10 पर बंद हुआ.
- S&P 500: 39.19 अंक या 0.67 फीसदी गिरकर 5,659.91 पर बंद हुआ.
- Nasdaq Composite: 188.53 अंक या 1 फीसदी गिरकर 18,737.20 पर बंद हुआ.
FII/DII गतिविधियां
आने वाले सप्ताह में बाजार की दिशा काफी हद तक FII गतिविधियों पर निर्भर करेगी.
- FIIs ने शुक्रवार को 1,794.59 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.
- DIIs ने 299.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
रुपया vs डॉलर
भारतीय रुपया शुक्रवार को तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 50 पैसे मजबूत होकर 85.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को सहारा मिला.
कॉर्पोरेट एक्शन
Infosys, ITC, L&T Finance और Angel One सहित कई कंपनियों की डिविडेंड रिकॉर्ड डेट इस सप्ताह तय हैं.
यह भी पढ़ें: ONGC को बड़ी सफलता, मुंबई ऑफशोर में मिले तेल-गैस के विशाल भंडार; प्रतिदिन होगा हजारों बैरल का उत्पादन
इस सप्ताह के IPO
इस सप्ताह निम्नलिखित IPO खुले रहेंगे:
- Mainboard IPOs: Prostarm Info Systems, Aegis Vopak Terminals और Leela Hotels
- SME IPOs: Nikita Papers और Blue Water Logistics
कच्चे तेल की कीमतें
इस समय WTI क्रूड 61.76 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 64.78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुद्रास्फीति और बाजारों पर असर पड़ सकता है.
Latest Stories

स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी ने 5 साल में दिया 15000 फीसदी का रिटर्न, अब इजरायल से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर

अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड IEPF से ऐसे पाएं वापस, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज

RIL, इंफोसिस समेत टॉप 6 कंपनियों को झटका; 78166 करोड़ घटा मार्केट कैप- केवल इन चार की धूम
