स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी ने 5 साल में दिया 15000 फीसदी का रिटर्न, अब इजरायल से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी को इजरायल की एक टेक्नोलॉजी कंपनी से 150.62 करोड़ रुपये का बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. कंपनी भारत में पहली बार 300 किमी रेंज वाला हाई-टेक “यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर” बनाएगी और वैश्विक बाजार में निर्यात करेगी. कंपनी ने पिछले 5 सालों में शानदार रिटर्न भी दिया है.

स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक Image Credit: @Money9live

Smallcap Multibagger Defence Stock: देश की एक उभरती हुई स्मॉल-कैप डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी Nibe Limited ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को इजरायल की एक टेक्नोलॉजी कंपनी से लगभग 150.62 करोड़ रुपये ($17.52 मिलियन) का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में एक आधिकारिक फाइलिंग के जरिए दी. इसके अलावा कंपनी ने अपने निवेशकों को भी काफी शानदारी रिटर्न दिया है. NIBE Ltd ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 1,515.85 फीसदी का शानदारी रिटर्न दिया है. यानी 8 जून 2020 को कंपनी के एक शेयर का भाव 9.93 रुपये था. आइए शेयर प्रदर्शन के अलावा कंपनी के ऑर्डर की जानकारी देते हैं.

क्या है ऑर्डर में?

इस ऑर्डर के तहत NIBE Limited “Universal Rocket Launcher” का निर्माण करेगी जिसकी रेंज 300 किलोमीटर तक होगी. कंपनी के मुताबिक, यह लॉन्चर अपनी कैटेगरी में दुनिया के सबसे आधुनिक उपकरणों में से एक है और वैश्विक स्तर पर उपलब्ध मौजूदा विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है. यह पहली बार होगा जब इतना एडवांस रॉकेट लॉन्चर भारत में तैयार किया जाएगा और फिर उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजा जाएगा. कंपनी के मुताबिक, यह डील सिर्फ व्यवसायिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि भारत की डिफेंस प्रोडक्शन कैपेसिटी और टेक्नोलॉजिकल बढ़त का भी एक बड़ा प्रमाण है.

अंतरराष्ट्रीय विस्तार और रणनीतिक महत्व

Nibe Limited ने इस सौदे को अपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति में एक बड़ी छलांग बताया है. कंपनी ने कहा, “यह डील हमारे लिए सिर्फ आर्थिक लाभ नहीं, बल्कि एक रणनीतिक बढ़त भी है. यह भारत को आधुनिक युद्ध प्रणाली निर्माण के क्षेत्र में एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है.”

क्या है शेयर का हाल?

कंपनी के शेयर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 23 मई को 0.50 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,525.60 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 7.65 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिया. रिटर्न की बात करें तो पिछले 1 महीने में इस डिफेंस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2.68 फीसदी प्रति शेयर का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 1 साल के दौरान कंपनी का रिटर्न ग्राफ लाल निशान में हो गया, इस दौरान कंपनी ने 1.26 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

लेकिन पिछले 5 साल में कंपनी ने 15,537.18 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान जो निवेशक पिछले पांच साल से कंपनी के शेयरधारक बने रहे होंगे, उन्हें प्रति शेयर 1,515.85 रुपये का मुनाफा हो गया होगा. कंपनी के ऑर्डर के अपडेट के बाद सोमवार, 26 मई को शेयर का भाव चढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- NTPC Q4 Result: सरकारी कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.