मौका! इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बाजार के दिग्गज ने लगाए दांव
शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. यानी मौजूदा स्तर पर निवेशकों को डिस्काउंट पर एंट्री मिल रही है. मशहूर इन्वेस्टर Mukul Mahavir Agrawal के पास इसमें 1.18 फीसदी की हिस्सेदारी है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 140.21 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

BSE Share Price: भारतीय शेयर बाजार में जहां रोजाना नई कहानियां लिखी जाती हैं, वहीं कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं जो लंबी अवधि में लगातार मजबूती दिखाते हैं. एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज और भारत का प्रमुख एक्सचेंज BSE लिमिटेड (Bombay Stock Exchange) इन्हीं नामों में शामिल है. 1875 में स्थापित यह एक्सचेंज न केवल इक्विटी बल्कि करेंसी, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, डेरिवेटिव्स और म्यूचुअल फंड्स में ट्रेडिंग की सुविधा देता है. बुधवार के कारोबार में BSE का शेयर 2,214 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 90,164.4 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई 3,030 रुपये से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. यानी मौजूदा स्तर पर निवेशकों को डिस्काउंट पर एंट्री मिल रही है. मशहूर इन्वेस्टर Mukul Mahavir Agrawal के पास इसमें 1.18 फीसदी की हिस्सेदारी है.
बिजनेस और हालिया अपडेट
- जून 2025 तक, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.25 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. इस दौरान, रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 219 मिलियन से ज्यादा रही. एक्सचेंज ने इसी अवधि में 182.7 मिलियन म्यूचुअल फंड ऑर्डर्स प्रोसेस किए, जिनकी वैल्यू 2.43 ट्रिलियन रुपये रही.
- Q1 FY26 में BSE पर 21 नई इक्विटी लिस्टिंग्स हुईं जिनसे 14,237 करोड़ रुपये जुटाए गए. जुलाई 2025 में ही 13 IPOs के जरिए 24,559 करोड़ रुपये की कैपिटल रेजिंग हुई. अगस्त 2025 में NSDL का BSE पर लिस्ट होना एक अहम मील का पत्थर रहा. इसके अलावा, कंपनी ने मई 2025 में 2:1 बोनस शेयर भी जारी किए.
ग्रोथ ड्राइवर्स
BSE अपने ट्रेडिंग सेगमेंट में लगातार मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. बढ़ते निवेशक, उच्च टर्नओवर और नये प्रोडक्ट्स इसकी ग्रोथ का आधार बन रहे हैं.
म्यूचुअल फंड बिजनेस में, इसका StAR MF Plus प्लेटफॉर्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और एडवाइजर्स के लिए आसान और किफायती सुविधा देता है. वहीं, प्लेटफॉर्म सर्विसेज जैसे IPO बुक-बिल्डिंग, Offer to Buy, Offer for Sale और New Bond प्लेटफॉर्म इसके बिजनेस मॉडल को और मजबूत बना रहे हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
Q1 FY26 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 958 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 13 फीसदी और YoY आधार पर 59 फीसदी की ग्रोथ है. नेट प्रॉफिट 538 करोड़ रुपये रहा, जिसमें QoQ 9 फीसदी और YoY 104 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
रेवेन्यू मिक्स में
- ट्रांजैक्शन चार्जेस: 737.5 करोड़ रुपये
- कॉर्पोरेट सर्विसेज: 105.4 करोड़ रुपये
- ट्रेजरी इनकम: 45.4 करोड़ रुपये
- अन्य ऑपरेटिंग इनकम: 70 करोड़ रुपये
- इन्वेस्टमेंट इनकम: 79 करोड़ रुपये
इसे भी पढ़ें- ACME vs Alpex Solar: सोलर सेक्टर के 2 बाजीगर का मुकाबला! जानें वैल्यूएशन और प्रॉफिट में कौन है स्टार?
शेयरहोल्डिंग पैटर्न ( मार्च 2025 तक )
- FIIs के पास 16.78 फीसदी हिस्सेदारी
- रिटेल इन्वेस्टर्स: 48.78 फीसदी
- DIIs: 12.33 फीसदी
- Others: 22.11 फीसदी
- मशहूर इन्वेस्टर Mukul Mahavir Agrawal के पास 1.18 फीसदी हिस्सेदारी
इसे भी पढ़ें- ACME vs Alpex Solar: सोलर सेक्टर के 2 बाजीगर का मुकाबला! जानें वैल्यूएशन और प्रॉफिट में कौन है स्टार?
BSE के शेयरों का हाल
BSE का शेयर कल हरे निशान में कारोबार कर रहा था. और 0.9 फीसदी चढ़कर 2,214 रुपये पर पहुंच गया है. इंट्राडे बेसिस पर भी शेयर 0.9 फीसदी ऊपर है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, बीते तिमाही में शेयर 17.8 फीसदी टूटा है. हालांकि, पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 140.21 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी, GST कटौती से शेयरों में बंपर खरीदारी, 11 महीने के हाई पर पहुंचा इंडेक्स

GST रेट में कटौती से बाजार में रौनक; ऑटो और FMCG शेयरों में ताबड़तोड़ रैली, सेंसेक्स 81000 पार

खरा सोना हैं ये 3 मेटल स्टॉक्स! रेवेन्यू से लेकर PE रेश्यिो दमदार, वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल
