खरा सोना हैं ये 3 मेटल स्टॉक्स! रेवेन्यू से लेकर PE रेशियो दमदार, वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल
कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर के चलते ये इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से मेटल की मांग तेज हो गई है. इसका फायदा चुनिंदा मेटल स्टॉक्स को मिल सकता है. लंबे अवधि के लिए इनमें अच्छे मुनाफे की उम्मीद है. आज हम आपको 3 ऐसे मेटल स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनके फंडामेंटल्स मजबूत है.

Metal Stocks: भारत में स्टील और मेटल्स की मांग इन दिनों जोरों पर है. खासकर कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में तेजी की वजह से 2025 में स्टील की डिमांड में 8-10% की ग्रोथ का अनुमान है. इसके अलावा सरकार की पीएम आवास योजना, गति शक्ति और मेक इन इंडिया मिशन ने मेटल कंपनियों को सपोर्ट दिया है. यही वजह है कि मेटल स्टॉक्स तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. अगर आप भी मेटल सेक्टर में लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहते हैं तो इन 3 स्टॉक्स को अपनी रडार में रख सकते हैं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड, विस्तार की योजनाएं इन्हें एक मजबूत निवेश विकल्प बनाती हैं.
Jindal SAW
Jindal SAW तेल, गैस, वॉटर और स्लरी ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पेशलाइज्ड पाइप बनाती है. कंपनी बड़ी मात्रा में SAW पाइप और स्टील फिटिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
Q1 FY26 के आंकड़े
कंसॉलिडेटेड सेल्स – ₹40,847 मिलियन (पिछले साल ₹49,391 मिलियन)
नेट प्रॉफिट – ₹4,051 मिलियन (पिछले साल ₹4,112 मिलियन)
PE रेशियो – 9.3
PB रेशियो – 1.1
शेयरों का प्रदर्शन
Jindal SAW के शेयरों की अभी वर्तमान कीमत 209.60 रुपये है. 3 साल में इसने 392 फीसदी और 5 साल में 563 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
क्या है आगे का प्लान?
कंपनी ने मिडिल ईस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 118 मिलियन डॉलर का कैपिटल इनवेस्टमेंट प्लान अप्रूव किया है. साथ ही कंपनी अबू धाबी में 300,000 टन सालाना क्षमता वाला नया पाइप प्लांट बनाएगी, जो MENA रीजन की ऑयल और गैस इंडस्ट्री को टारगेट करेगा.
Maithan Alloys
Maithan Alloys भारत की टॉप फेरो एलॉयज निर्माता कंपनियों में से एक है. खासतौर पर मैंगनीज एलॉयज के क्षेत्र में इसका दबदबा है, जो ऑटोमोबाइल ग्रेड स्टील के लिए बेहद जरूरी होता है. कंपनी की फैक्ट्रियां भारत के तीन राज्यों में फैली हुई हैं और यह 35 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है.
Q1 FY26 के आंकड़े:
रेवेन्यू – ₹6,323 मिलियन (पिछले साल ₹3,751 मिलियन)
नेट प्रॉफिट – ₹5,379 मिलियन (पिछले साल ₹4,561 मिलियन)
PE रेशियो – 4.4
PB Ratio – 0.7
शेयरों का प्रदर्शन
Maithan Alloys के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में इसमें 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अभी इसके शेयर की कीमत 1094.55 रुपये है. 5 साल में इसके शेयरों ने 106 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
क्या है आगे का प्लान?
ग्लोबल मैंगनीज एलॉय मार्केट के 2025-2034 के बीच 6% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इसके 2034 तक 53.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. इसका फायदा कंपनी को भी होगा. इस डिमांड को पूरा करने में स्टील, EV बैटरियों और इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड अहम भूमिका निभाएंगी.
Kalyani Steels
कल्याणी स्टील्स भारत की फोर्जिंग इंडस्ट्री की प्रमुख स्टील सप्लायर है. इसके ग्राहक ऑटो, डीजल इंजन, ट्रैक्टर, टर्बाइन और रेलवे पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां हैं.
Q1 FY26 के आंकड़े:
रेवेन्यू – ₹4,428 मिलियन (पिछले साल ₹4,615 मिलियन)
नेट प्रॉफिट – ₹617 मिलियन (पिछले साल ₹522 मिलियन)
शेयरों का प्रदर्शन
Kalyani Steels के शेयरों की कीमत अभी 845.90 रुपये है. 3 साल में इसके शेयरों ने 153 फीसदी और 5 साल में 302 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
क्या है आगे का प्लान?
कंपनी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को FY29 तक 4 गुना बढ़ाकर 1 मिलियन टन प्रति वर्ष करना चाहती है. इसके लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक, दोनों तरीकों से विकास की योजना तैयर की गई है. हाल ही में, कंपनी ने तेलंगाना स्थित कमिनेनी स्टील एंड पावर इंडिया की संपत्तियां अधिग्रहित की हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹191369661 का बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये सोलर स्टॉक, दो दिनों में 29% उछला, 20 रुपये से सस्ता है शेयर

GST में हुई कटौती से उछल पड़े सीमेंट स्टॉक्स, अंबुजा से लेकर ACC तक में तेजी, क्या मुनाफे में होगा सुधार?

ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी, GST कटौती से शेयरों में बंपर खरीदारी, 11 महीने के हाई पर पहुंचा इंडेक्स
