GST रेट में कटौती से बाजार में रौनक; ऑटो और FMCG शेयरों में ताबड़तोड़ रैली, सेंसेक्स 81000 पार

GST सुधारों का असर बाजार में साफ दिखा. ऑटो, FMCG और रियल्टी शेयरों में मजबूती देखने को मिली. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो 2.4 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. हालांकि, निफ्टी मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स कमजोरी के साथ लाल निशान में दिखे.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: GST स्लैब में बदलाव के बाद आज, बाजार शानदार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 541 अंकों की तेजी के साथ 81,055 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 152 अंक चढ़कर 24,870 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो और FMCG शेयरों में देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो NSE मिडकैप 100 इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 0.64 फीसदी चढ़कर कामकाज कर रहा था.

ऑटो और FMCG शेयरों में रैली

GST रेट कटौती का असर बाजार में साफ दिखा. ऑटो, FMCG और रियल्टी शेयरों में मजबूती देखने को मिली. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो 2.4 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. हालांकि, निफ्टी मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स कमजोरी के साथ लाल निशान में दिखे.

कौन से ऑटो स्टॉक कितने चढ़े?

स्टॉक (SYMBOL)पिछला बंद (PREV. CLOSE)करंट भाव% बदलाव (%CHNG)
Nifty Auto25,775.4526,424.852.52%
M&M3,286.003,526.507.32%
Eicher Motors6,371.506,589.503.42%
TVS Motor3,400.303,453.901.58%
Tata Motors692.05702.001.44%
Hero MotoCorp5,349.005,410.001.14%
Motherson96.5397.501.00%
Balkrishna Industries2,363.502,385.500.93%
MRF1,50,550.001,51,530.000.65%
Bajaj Auto9,116.009,170.500.60%
Bosch Ltd41,100.0041,270.000.41%
TI India3,043.603,053.700.32%
Bharat Forge1,135.601,139.200.32%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
M&M3,527.003,550.003,474.003,286.003,502.806.60%
Bajaj Finance915.00937.15912.25896.30934.404.25%
Eicher Motors6,690.006,713.006,516.006,371.506,536.502.59%
Nestle India1,230.001,234.301,215.201,194.801,220.202.13%
Bajaj Finserv1,985.002,021.601,971.001,966.102,007.402.10%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
Coal India391.80391.80387.10389.80387.35-0.63%
Tata Steel169.00169.30166.76167.85167.10-0.45%
Hindalco744.05745.00737.50742.95739.70-0.44%
Reliance1,371.801,374.001,362.601,372.601,366.70-0.43%
Eternal328.00328.00323.50326.10324.70-0.43%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

लगभग सभी एशियाई बाजारों में तेजी( 9:06 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 194 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 492 अंकों की बढ़त रही.
  • हैंग सेंग में 320 अंकों की गिरावट रही है.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 172 अंकों की तेजी रही.

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली

बीते दिन बाजार में रही बिकवाली

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 410 अंक उछलकर 80,568 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135 अंक चढ़कर 24,715 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 बढ़त के साथ बंद हुए और 8 में गिरावट दर्ज की गई. टाटा स्टील का शेयर 5.87 फीसदी उछला, वहीं टाइटन, महिंद्रा और जोमैटो समेत 10 स्टॉक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.