₹191369661 का बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये सोलर स्‍टॉक, दो दिनों में 29% उछला, 20 रुपये से सस्‍ता है शेयर

Sharika Enterprises Limited के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रही है. इसमें 3 सितंबर को अपर सर्किट लगा था, वहीं 4 सितंबर को इसमें 9 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में आए इस उछाल की वजह इसे दिग्‍गज स्‍टील कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर है.

सोलर एनर्जी में बूम! Image Credit: FreePik

Sharika Enterprises Limited share price: सोलर स्‍टॉक Sharika Enterprises Limited आजकल सुर्खियों में हैं. इसके शेयर लगातार 2 दिनों से फर्राटा भर रहे हैं. बुधवार यानी 3 सितंबर को जहां इसमें 20% का अपर सर्किट लगा, तो वहीं 4 सितंबर को भी ये 9 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल के साथ ट्रेड करता नजर आया. नतीजतन दो‍ दिनों में ये करीब 29 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. 20 रुपये से सस्‍ते इस स्‍टॉक में आई तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है.

Sharika Enterprises Limited को ये ऑर्डर दिग्‍गज स्‍टील कंपनी JSW Steel Limited से मिला है, जो ₹19.13 करोड़ (₹19,13,69,661) है. इस ऑर्डर के मिलने से कंपनी के ग्रोथ में मदद मिलेगी. इसका असर कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा, जिससे ये 17.86 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं गुरुवार को ये स्‍टॉक 9.97 फीसदी बढ़त के साथ 19.64 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.

क्या है डील में खास?

Sharika Enterprises को JSW Steel Limited से मिले इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 220 KV हाई टेंशन केबल्स और 33 KV केबल्स के साथ जरूरी एक्सेसरीज़ की सप्लाई और सर्विस करनी होगी. यह सारा काम JSW Steel के Dolvi प्लांट के लिए किया जाएगा. यह कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह डोमेस्टिक सप्लाई/सर्विस ऑर्डर है जिसे कंपनी 6 महीने की समयसीमा में पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें: खरा सोना हैं ये 3 मेटल स्‍टॉक्‍स! रेवेन्‍यू से लेकर PE रेशियो दमदार, वॉचलिस्‍ट में कर सकते हैं शामिल

क्‍या है कंपनी का कारोबार?

Sharika Enterprises Limited बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में दशकों से काम कर रही है. कंपनी का फोकस भारत में Smart Grid तकनीक को बढ़ावा देना और पावर सेक्टर को इनोवेशन की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. इसके अलावा, कंपनी ने सोलर एनर्जी सेक्टर में भी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स में कंपनी ने सैकड़ों सोलर प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है. ये ग्रिड-कनेक्टेड और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम्स, बैटरी बैकअप के साथ हाइब्रिड सॉल्यूशंस, EV चार्जिंग सिस्टम्स, सोलर स्ट्रीट लाइट्स और माइक्रो ग्रिड्स आदि का काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.