GST Stocks: इन सेक्टर में दिखेगी तगड़ी रौनक, जानें कौन सा स्टॉक देगा मुनाफा!

GST 2.0 का मकसद टैक्स ढांचे को सरल करना और खपत को बढ़ावा देना है. जहां ऑटो, फर्टिलाइजर, रिन्यूएबल, टेक्सटाइल और सीमेंट जैसे सेक्टरों में डिमांड में तेजी आ सकती है, वहीं लग्जरी गुड्स पर टैक्स बढ़ने से दबाव देखने को मिलेगा.

GST Stocks: 56वीं GST Council बैठक ने बुधवार, 3 सितम्बर को टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए GST 2.0 की शुरुआत कर दी है. अब देश में केवल दो स्लैब रहेंगे. 5 फीसदी और 18 फीसदी, जबकि तंबाकू, पान मसाला और लग्जरी प्रोडक्ट्स पर अलग से 40 फीसदी लेवी लगेगी. यह नया ढांचा 22 सितम्बर से लागू होगा. काउंसिल ने 12 फीसदी और 28 फीसदी के मौजूदा स्लैब खत्म कर दिए हैं. इसका सीधा असर खपत आधारित सेक्टरों पर दिखेगा और कई लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज, गुरुवार से हलचल देखने को मिल सकती है.

Fertiliser और Agrochemicals को बढ़त

  • फर्टिलाइजर एसिड्स और बायो-पेस्टिसाइड्स पर GST को घटाकर 12–18 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया गया है. इससे फर्टिलाइजर और एग्रोकेमिकल कंपनियों की लागत कम होगी और मांग बढ़ने की संभावना है.
  • फायदा मिलने वाले स्टॉक्स: UPL, PI Industries, Rallis India

Renewables सेक्टर को बूस्ट

  • सोलर कुकर, सोलर वाटर सिस्टम और उनके पार्ट्स पर GST को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
  • फायदा मिलने वाले स्टॉक्स: Adani Green Energy, KPI Green Energy, Sterling & Wilson Renewable Energy, Tata Power.

Textile और Apparel में बदलाव

  • सिंथेटिक यार्न, मैनमेड फाइबर, कारपेट और रबर थ्रेड पर GST अब सिर्फ 5 फीसदी लगेगा (पहले 12 फीसदी).
  • गारमेंट्स पर 5 फीसदी टैक्स की लिमिट को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.
  • 2,500 रुपये से महंगे कपड़ों पर GST अब 18 फीसदी लगेगा (पहले 12 फीसदी).
  • असर वाले स्टॉक्स: V-Mart, Vishal Mega Mart, Vardhman Textiles, Arvind, Raymond, Page Industries, Welspun India.

Autos और Auto Components को राहत

  • छोटी कारों, हाइब्रिड व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉम्पोनेंट्स पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इससे वाहनों की कीमतें कम होंगी और डिमांड बढ़ेगी.
  • फोकस में स्टॉक्स: Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M, Hero MotoCorp

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली

Cement और Building Materials को मजबूती

  • सीमेंट पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इससे निर्माण और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की लागत घटेगी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मांग बढ़ेगी.
  • फोकस में स्टॉक्स: UltraTech Cement, Shree Cement, Ambuja Cements, ACC, Dalmia Bharat

FMCG सेक्टर

GST काउंसिल ने बुधवार को उपभोक्ताओं और FMCG कंपनियों को राहत देते हुए कुछ जरूरी सामानों पर टैक्स घटा दिया है. अब Ultra-High Temperature (UHT) दूध, पैकेज्ड और लेबल वाले छेना या पनीर पर GST 5 फीसदी से घटाकर शून्य (NIL) कर दिया गया है. इस फैसले से HUL, Patanjali, Marico, Parag Milk Foods और Dabur जैसी कंपनियों को सीधा फायदा होगा. टैक्स घटने से इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स की कीमतें घट सकती हैं, जिससे मांग में तेजी आ सकती है और वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- ACME vs Alpex Solar: सोलर सेक्टर के 2 बाजीगर का मुकाबला! जानें वैल्यूएशन और प्रॉफिट में कौन है स्टार?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.