NTPC Q4 Result: सरकारी कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC ने मार्च तिमाही में मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर रहा और कुल आय में भी शानदार तेजी देखने को मिली. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का प्रदर्शन स्थिर और सकारात्मक रहा है. निवेशकों के लिए कंपनी ने फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. जानें क्या है शेयरों का हाल.

NTPC Q4 Result: सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के चौथे तिमाही यानी मार्च तिमाही के नतीजे को जारी कर दिया है. कंपनी के वित्तीय नतीजे काफी दमदार रहे हैं. NTPC Ltd का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,897.14 करोड़ रुपये रहा है. वहीं पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी तक की ग्रोथ दिखी है. इसी के साथ कंपनी ने डिविडेंड के तौर पर अपने निवेशकों को शानदार तोहफा देने का भी ऐलान किया है. एनटीपीसी की तिमाही में कुल ऑपरेशनल इनकम में भी शानदार बढ़ोतरी देखी गई है, वह बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में यह आंकड़ा 47,628.19 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष में कैसा रहा NTPC का प्रदर्शन
देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी का प्रदर्शन पूरे वित्त वर्ष के दौरान काफी शानदार रहा है. FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 23,953.15 करोड़ रुपये रहा था जो FY24 में वह 21,332.45 करोड़ रुपये था. इस अवधि में कंपनी की सालाना ऑपरेशनल इनकम 1,88,138.06 करोड़ रुपये रही थी जो पिछले साल के दौरान 1,78,524.80 करोड़ रुपये थी. इस आधार पर साल भर में कंपनी के ऑपरेशन इनकम में 5.4 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है.
डिविडेंड पर NTPC ने क्या कहा?
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 25 के लिए 3.35 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. तय डिविडेंड, फेस वैल्यू का 33.50 फीसदी है. इसे आने वाले समय में एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद बांटा जाएगा. इससे पहले भी कंपनी ने दो अंतरिम डिविडेंड दिए थे- एक नवंबर और दूसरा फरवरी में. दोनों ही बार 2.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन?
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 23 मई को कंपनी के शेयर लाल रंग में 344.60 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी का रिटर्न ग्राफ पिछले कुछ समय से लाल और हरे निशान के बीच कारोबार कर रहा है. कंपनी ने पिछले 3 महीने में 6.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान प्रति शेयर पर निवेशकों को 22.50 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं पिछले 1 साल में कंपनी ने 7.61 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 3 साल के दौरान रिटर्न नेगेटिव से हटकर पॉजिटिव हो जाता है. इस दौरान कंपनी ने 129 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3,34,050 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- इस छुटकू डिफेंस स्टॉक ने 1 साल में दिया 1067 फीसदी का रिटर्न, अब जारी किए Q4 के नतीजे; फोकस में शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस छुटकू डिफेंस स्टॉक ने 3 साल में दिया 1067 फीसदी का रिटर्न, अब जारी किए Q4 के नतीजे; फोकस में शेयर

ITC, Infosys, Bajaj समेत कई दिग्गज दे रहे हैं मोटा डिविडेंड, इस सप्ताह कुल 22 कंपनियां बाटेंगी 246 करोड़

रिलायंस पावर अपने पुराने रंग में लौटने को है तैयार? भूटान में धमाल; मुनाफे में भी आई कंपनी… जानें- और क्या-क्या बदला
