इस छुटकू डिफेंस स्टॉक ने 3 साल में दिया 1067 फीसदी का रिटर्न, अब जारी किए Q4 के नतीजे; फोकस में शेयर

डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems ने Q4 FY25 में 13.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. सालाना आधार पर ये 8 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की रेवेन्यू में 19 फीसदी की सालाना बढ़त और EBITDA मार्जिन में सुधार देखा गया. सोमवार को शेयर फोकस में रह सकते हैं.

defense stocks Image Credit: freepik

Defence Stock Apollo Micro Systems: डिफेंस सेक्टर की कंपनी Apollo Micro Systems ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस दौरान 13.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 12.93 करोड़ रुपये से करीब 8 फीसदी ज्यादा है. हालांकि पिछली तिमाही (Q3 FY25) के मुकाबले मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई है. उस दौरान नेट प्रॉफिट 18.23 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मजबूती आई है.

रेवेन्यू में मजबूती.

Q4 में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 161.77 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 19 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल यह आंकड़ा 135.44 करोड़ रुपये पर था. वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर यह 9 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी बेहतर रहा है. मार्च 2025 को खत्म तिमाही में EBITDA यानी ब्याज, टैक्स, डिप्रीशीएशन और अमोरटाइजेशन से पहले की कमाई 35.99 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी है. हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है. इस तिमाही में EBITDA मार्जिन 22 फीसदी रहा जो पिछले साल 21 फीसदी था.

आगे की प्लानिंग और प्रोजेक्शन

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बड्डम करुणाकर रेड्डी ने कहा, “हम अगले दो सालों में अपने मेन बिजनेस से 45 फीसदी से 50 फीसदी की CAGR के हिसाब से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि FY26 की पहली छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार देखा जा सकता है, लेकिन कैपिटल इन्वेस्टमेंट की योजनाओं के कारण दूसरी छमाही और FY27 में मार्जिन थोड़ा स्थिर रह सकता है.

डिफेंस डिमांड में इजाफा, डिविडेंड पर भी बात

भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव और भू-राजनीतिक स्थिति के चलते देश में देशी डिफेंस सॉल्यूशंस की मांग बढ़ी है. कंपनी के कई सिस्टम सफलतापूर्वक टेस्ट किए गए हैं और इसके चलते डिफेंस सेक्टर में कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगली बैठक 28 मई 2025 को होगी जिसमें FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर विचार किया जाएगा.

क्या है शेयर का हाल?

Apollo Micro Systems के शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार, 23 मई को लाल निशान के साथ 139.31 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि कंपनी का भाव पिछले 1 महीने में 15.73 फीसदी चढ़ा है. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 18.52 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. वहीं पिछले 6 महीने में ये रिटर्न बढ़कर 47.57 फीसदी हो गया. और पिछले 3 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1000 फीसदी से अधिक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वित्तीय नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- रिलायंस पावर अपने पुराने रंग में लौटने को है तैयार? भूटान में धमाल; मुनाफे में भी आई कंपनी… जानें- और क्या-क्या बदला

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.