ऑपरेशन सिन्दूर में चीन और अमेरिका की इंटरनेशनल बेइज्जती, अब दुनिया को नहीं दिखा पाएंगे धौंस, जानें कैसे?
भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान की सैन्य ताकत को धूल चटा दी. भारत के ऑपरेशन ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि चीन और अमेरिका की सैन्य ताकत की पोल भी खोल दी. भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तानी हवाई अड्डों, आतंकी ठिकानों और चीन के हथियारों को बेकार साबित कर दिया. भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से अमेरिका के F-16 और चीन-पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया.
China and America: भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान की सैन्य ताकत को धूल चटा दी. भारतीय सेना ने ऐसी ताकत का प्रदर्शन किया कि पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में हार मानकर अमेरिका से सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी. इस ऑपरेशन ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि चीन और अमेरिका की सैन्य ताकत की पोल भी खोल दी. भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तानी हवाई अड्डों, आतंकी ठिकानों और चीन के हथियारों को बेकार साबित कर दिया. आइए जानते हैं कि कैसे भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए दुनिया को अपनी ताकत दिखाई और कैसे चीन व अमेरिका की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई, जिससे इन देशों की धौंस कमजोर पड़ गई.
पाकिस्तान के प्लान को किया चकनाचूर
पाकिस्तान ने 10 मई की रात 1 बजे ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस शुरू किया. इसमें उसने भारत के हवाई अड्डों पर हमला करने की योजना बनाई थी. लेकिन भारत ने मात्र 8 घंटों में उनकी इस योजना को चकनाचूर कर दिया. सुबह 9:30 बजे तक भारत ने चार जबरदस्त हवाई हमले किए. इनसे पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुई. इसमें 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इसमें 170 से अधिक आतंकी मारे गए.
अमेरिका और चीन के हथियारों को चटाई धूल
भारतीय वायुसेना ने नूर खान, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमले किए. राफेल और सुखोई-30 MKI विमानों ने SCALP और ब्रह्मोस मिसाइलों के जरिए नूर खान के उत्तरी कमांड सेंटर को नष्ट कर दिया. भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने भी कमाल दिखाया और 315 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के SAAB-2000 एयर अलर्ट सिस्टम को तबाह कर दिया. इसके अलावा, एक C-130J विमान, एक JF-17 और दो F-16 विमान भी मार गिराए गए.
F-16 को भी किया तबाह
HT के मुताबिक भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से अमेरिका के F-16 और चीन-पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया. भारतीय वायु सेना ने तीसरी बार F-16 को नष्ट किया है. F-16 को दुनिया का बहुत खतरनाक और भरोसेमंद लड़ाकू विमान माना जाता है. इसकी खासियत इसका फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम है. यह विमान 6 हवा से हवा वाली मिसाइलें ले जा सकता है और इसकी स्पीड मैक 2 तक होती है. दुनिया के 25 से ज्यादा देशों के पास F-16 है. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान को साल 1983 में अमेरिका से F-16 मिले थे. एक F-16 की कीमत 60-80 मिलियन डॉलर या इससे ज्यादा हो सकती है.
चीन का JF-17 भी निशाने पर
चीन का JF-17 पाकिस्तानी वायु सेना की ताकत माना जाता है. भारत द्वारा इसे मार गिराना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. JF-17 चौथी पीढ़ी का सिंगल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है. यह हवा से हवा, हवा से जमीन और जहाज-रोधी मिसाइलों और बमों से लैस हो सकता है. इसमें 23 मिमी की ट्विन-बैरल गन भी है. पाकिस्तान ने JF-17 को साल 2010 से अपनी वायु सेना में शामिल करना शुरू किया. इसका पहला जेट 2009 में मिला. JF-17 की कीमत 25-32 मिलियन डॉलर है. ये राफेल जैसे जेट से काफी सस्ता है. भारत का S-400 सिस्टम बहुत ताकतवर हैय. इसने दोनों जेट को आसानी से नष्ट कर दिया. यह भारत की सैन्य ताकत को दिखाता है और पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान है.
इसे भी पढ़ें- क्या है शिकागो कन्वेंशन जिसमें फंसेगा पाकिस्तान, 227 भारतीयों की जान से किया खिलवाड़
बेकार साबित हुईं चीन की एयर डिफेंस सिस्टम
चीन की HQ-9 और LY-80 एयर डिफेंस सिस्टम भारत के हमलों के सामने पूरी तरह बेकार साबित हुईं. इससे चीन की सैन्य ताकत की पोल खुल गई. भारतीय नौसेना ने मकरान तट से 260 मील दूर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और कराची नौसैनिक बंदरगाह पर हमले की तैयारी की. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने ब्रह्मोस मिसाइलों के इस्तेमाल पर धमकी दी, लेकिन भारत नहीं झुका. इसके बाद पाकिस्तान ने हार मान ली और अमेरिका से सीजफायर की मांग की. इस ऑपरेशन ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि अमेरिका और चीन की सैन्य ताकत की भी बेइज्जती कर दी.
ये भी पढ़ें- स्कोडा ट्यूब्स लेकर आ रही है 220 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ही GMP दे रहा दमदार मुनाफे का संकेत