बाजार में तेजी के संकेत, लेकिन कन्फर्मेशन अभी बाकी: अंशुल जैन ने बताया इस लेवल को तोड़ते ही आएगा ब्रेकआउट
बाजार में तेजी के सारे संकेत मौजूद हैं. खरीदारी हो रही है, टेक्निकल स्ट्रक्चर स्ट्रांग है और गिरावट टिक नहीं पा रही. अब बस जरूरत है एक साफ ब्रेकआउट की, ताकि अगली चाल शुरू हो सके. आइए इस हफ्ते निफ्टी और बैंक निफ्टी की क्या चाल होगी जानते हैं, साथ ही जानेंगे कि इस दौरान निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.

बीते सप्ताह शेयर बाजार ने एक दिलचस्प टेक्निकल साइन दिया. निफ्टी ने वीकली क्लोजिंग ‘हैमर कैंडल’ के साथ किया, जो यह दिखाता है कि नीचे गिरने के बाद खरीदारों ने मजबूती से वापसी की है. यह कैंडल आमतौर पर तेजी की संभावना को बताती है, खासकर जब वह एक अहम सपोर्ट के पास बनती है. निफ्टी ने 24,589 के पास अपने फेयर वैल्यू एरिया को डिफेंड किया है, जो बाजार की मजबूती को दिखाता है. हालांकि, यह कैंडल पिछले सप्ताह की रेंज के अंदर बनी ‘इनसाइड बार’ भी है, जो दिखाती है कि बाजार फिलहाल एक कंसोलिडेशन में चल रहा है. बाजार का स्पष्ट रुझान तभी बनेगा जब निफ्टी 25,063 के ऊपर मजबूती से बंद होगा.
अगर यह ब्रेकआउट होता है, तो अगला बड़ा टारगेट 25,847 हो सकता है, जो एक स्ट्रांग वीकली रेजिस्टेंस जोन है. वहीं, नीचे की तरफ सपोर्ट 24,736 और 24,584 है. अच्छी बात यह है कि निफ्टी के 10-दिन और 20-दिन की EMA लाइनें साथ चल रही हैं, जो तेजी की संभावनाओं को और मजबूत कर रही हैं. लेकिन जब तक 25,063 के ऊपर क्लियर ब्रेकआउट नहीं होता, बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
निफ्टी के लिए प्रमुख लेवल
- सपोर्ट: 24,736 – 24,584
- रेजिस्टेंस: 25,063 – 25,250
स्ट्रैटेजी
- निफ्टी को 25,063 के ऊपर ब्रेकआउट होने पर खरीदें
- या गिरावट में 24,736 के पास खरीदारी करें
- स्टॉपलॉस: 24,650
- टारगेट: 25,250
बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी पिछले पांच हफ्तों से एक दायरे में घूम रहा है. इस दौरान इसमें न तो कोई तेज गिरावट आई और न ही कोई बड़ी तेजी. यह दिखाता है कि निवेशक अब धीरे-धीरे इस रेंज में पोजिशन बना रहे हैं. हाल ही में इस रेंज में एक फेल ब्रेकडाउन हुआ, यानी भाव नीचे जाने की कोशिश में असफल रहा. यह एक पॉजिटिव साइन है और इस बात का इशारा करता है कि बाजार अब ऊपर की ओर निकलने के लिए तैयार हो सकता है.
बैंक निफ्टी 56,000 के ऊपर बंद होता है, तो यह एक निर्णायक ब्रेकआउट होगा और तेजी की कन्फर्मेशन देगा. इसके बाद अगला बड़ा लक्ष्य 58,000 का होगा. नीचे की तरफ 54,576 एक अहम सपोर्ट है, जिसे मजबूत बने रहना जरूरी है, नहीं तो बाजार की तेजी पर पानी फिर सकता है.
बैंक निफ्टी में भी 10-दिन और 20-दिन की EMA लाइनें एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की तरह काम कर रही हैं और किसी भी तेजी की चाल को ताकत देने के लिए तैयार हैं.
बैंक निफ्टी के लिए प्रमुख स्तर
- सपोर्ट: 54,576 – 54,442
- रेजिस्टेंस: 55,695 – 56,000
स्ट्रैटेजी
- 55,695 के ऊपर खरीदारी करें
- टारगेट: 56,000 / 56,250
- स्टॉपलॉस: 55,400
यह लेखक अंशुल जैन, रिसर्च हेड, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के निजी विचार हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड IEPF से ऐसे पाएं वापस, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज

RIL, इंफोसिस समेत टॉप 6 कंपनियों को झटका; 78166 करोड़ घटा मार्केट कैप- केवल इन चार की धूम

ITC ने किया ऐसा ऐलान, शेयर लगातार भर रहा उड़ान; क्या और बढ़ेगी रफ्तार?
