जम्मू-कश्मीर के 87 में से 48 टूरिस्ट स्पॉट बंद, जानें पर्यटक अब कहां घूम सकेंगे, देखें पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बैसारन घाटी के पास पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर घाटी के 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सुरक्षा अभियानों को आसान बनाने और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बैसारन घाटी के पास पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर घाटी के 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सुरक्षा अभियानों को आसान बनाने और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. ये 48 जगहें या तो सुरक्षा अभियान वाले क्षेत्र हैं या खतरे की आशंका वाले स्थान हैं. इसे कुछ ही दिनों के लिए बंद किया गया है. स्थिति बेहतर होने पर इन्हें फिर से खोला जाएगा.

ये है पूरी लिस्ट

क्रम संख्याबंद पर्यटक स्थल
1गुरेज वैली
2यूसमर्ग
3तोसीमैदान
4दूधपथरी
5अहरबल
6कौसरनाग
7बंगुस
8करीवान डाइवर
9चांदीगाम
10बंगुस वैली
11वुलर/वटलब
12रामपोरा और राजपोरा
13चेहरार
14मुंडीजी-हमाम-मारकूट जलप्रपात
15खम्पू, बोस्निया, विजीटॉप
16सूर्य मंदिर खेरीबल मट्टन
17वेरिनाग गार्डन
18सिंथन टॉप
19मार्गनटॉप
20अकद पार्क मट्टन
21हब्बा खातून पॉइंट कवनार
22बाबारेशी
23रिंगावाली
24गोगलदारा
25बडेरकोट
26श्रुंज जलप्रपात
27कमानपोस्ट
28नंबलान जलप्रपात
29इको पार्क खदनियार
30संगारवानी
31जामिया मस्जिद
32बादमवारी
33रजौरी कदल होटल कनाज
34आली कदल जेजे फूड रेस्तरां
35आइवरी होटल गंडटाल (थीड)
36पदशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फकीर गुजरी)
37चेरी ट्री रिसॉर्ट (फकीर गुजरी)
38नॉर्थ क्लिफ कैफे और रिट्रीट (अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट)
39फॉरेस्ट हिल कॉटेज (अस्तान मोहल्ला, दारा)
40इको विलेज रिसॉर्ट (दारा)
41अस्तानमार्ग व्यू पॉइंट
42अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट
43मम्नेथ और महादेव हिल्स (फकीर गुजरी के रास्ते)
44बौद्ध मठ, हरवान
45दाचीगाम – ट्राउट फार्म/फिशरीज फार्म से आगे
46अस्तानपोरा (विशेष रूप से कयाम गाह रिसॉर्ट)
47लछपत्री लेटरल
48हंग पार्क

क्यों उठाया गया कदम

यह कदम सुरक्षा अभियानों को आसान बनाने और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. ये 48 जगहें या तो सुरक्षा अभियान वाले क्षेत्र हैं या खतरे की आशंका वाले स्थान हैं. होटल, रेस्तरां और टूर ऑपरेटर जैसे स्थानीय व्यवसायों को पहले ही बुकिंग रद्द होने और पर्यटकों की संख्या में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने स्थिति को सामान्य करने और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है. ऐसे में कश्मीर घाटी की यात्रा की योजना बना रहे पर्यटक इन बातों पर नजर रखें.