19 जनवरी तक रहेगा ठंड का प्रकोप, जानें यूपी बिहार में कहां तक जाएगा पारा; IMD ने किया अलर्ट
यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा, शीतलहर और ठंड का असर जारी रहेगा. सुबह व रात विजिबिलिटी बेहद कम रहने से यातायात प्रभावित है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. 19 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.
Mausam ka hal: उत्तर भारत में जनवरी की सर्दी इस हफ्ते भी जमकर असर दिखा रही है. घनी धुंध से लेकर शीतलहर और ठंडे दिन की स्थिति ने आम जनजीवन पर भारी असर डाला है. मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 2 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का दौर जारी रहेगा.
शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर से पूर्वी भारत
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अगले 2 दिनों तक शीतलहर का असर रहेगा और इसके बाद धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 दिनों तक घना से बेहद घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में 19 जनवरी तक सुबह और रात के समय घनी धुंध की संभावना है.
24 घंटे में क्या-क्या हुआ
बीते 24 घंटों में पंजाब के कई हिस्सों में 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही. हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के कई शहरों में भी विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर दर्ज की गई. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 0.2°C तक गिर गया, जो मैदानी क्षेत्रों का सबसे कम तापमान रहा. शीतलहर और गंभीर शीतलहर की स्थिति हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में देखी गई. उधर, कई जगह ठंडे दिन और गंभीर ठंडे दिन की स्थिति भी दर्ज हुई, खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में.
कई इलाकों में 0°C के आसपास पारा
IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगह तापमान शून्य से नीचे रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 1°C–5°C के बीच रहने की संभावना है. जबाकि यूपी बिहार, बंगाल, असम और गुजरात में तापमान 5°C–10°C के बीच रहेगी.
इसे भी पढ़ें- 2026 में थाईलैंड से मलेशिया तक इन 55 देशों में बिना वीजा के घूम सकेंगे भारतीय, देखें पूरी लिस्ट