2026 में थाईलैंड से मलेशिया तक इन 55 देशों में बिना वीजा के घूम सकेंगे भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

भारत का पासपोर्ट अब और ताकतवर हो गया है. 2026 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे भारतीयों को 55 देशों में बिना वीजा के घूमने की आजादी मिल रही है. पिछले साल यह 85वें स्थान पर था, यानी पांच पायदानों की छलांग! अब यात्री आसानी से नई जगहें एक्सप्लोर कर सकेंगे, छुट्टियां मना सकेंगे या काम-काज के लिए विदेश जा सकेंगे.

Henley Passport Index 2026 Image Credit: Money9live

Henley Passport Index 2026: भारत का पासपोर्ट अब और मजबूत हो गया है. 2026 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में यह 80वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे भारतीयों को 55 देशों में बिना वीजा के घूमने की आजादी मिल सकेगी. पिछले साल यह 85वें स्थान पर था, यानी पांच पायदानों की शानदार उछाल! अब भारतीय यात्री आसानी से नई जगहें एक्सप्लोर कर सकेंगे, छुट्टियां मना सकेंगे या अपने काम-काज के लिए विदेश जा सकते हैं.

पड़ोसी देशों से बेहतर स्थिति

भारत के पासपोर्ट की ताकत पड़ोसी देशों से ज्यादा है. पाकिस्तान 98वें स्थान पर है और सिर्फ 31 देशों में बिना वीजा जा सकता है, जबकि बांग्लादेश 95वें स्थान पर है और 37 देशों तक पहुंच है. इससे भारतीयों को एशिया, अफ्रीका, कैरेबियन और अन्य जगहों पर ज्यादा आजादी मिलती है.

बिना वीजा के घूमने वाले देश

भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए कई देश बिना वीजा के खुले हैं. यहां रहने की अवधि 2 हफ्तों से कई महीनों तक हो सकती है. ये जगहें छुट्टियों, परिवार के साथ घूमने या व्यापार के लिए बढ़िया हैं.

एशिया और पैसिफिक: भूटान, नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड, मॉरीशस, फिजी

कैरेबियन: बारबाडोस, डॉमिनिका, ग्रेनाडा, जमैका

अन्य: अंगोला, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स, कुक आईलैंड्स, हैती, कजाकिस्तान, किरिबाती, मकाऊ (SAR चीन), माइक्रोनेशिया, मोंटसेराट, नीयू, रवांडा, सेनेगल, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडाइंस, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, वानुअतु

वीजा-ऑन-अराइवल या ETA वाले देश

कुछ देशों में एयरपोर्ट पर ही वीजा मिल जाता है या ऑनलाइन ईटीए (इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथोराइजेशन) से प्रवेश हो जाता है. ये प्री-प्लांड यात्राओं के लिए अच्छे हैं. वीजा-ऑन-अराइवल या ईटीए वाले देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

अफ्रीका और मिडिल ईस्ट: बुरुंडी, केप वर्डे आईलैंड्स, कोमोरो आईलैंड्स, जिबूती, इथियोपिया, गिनी-बिसाउ, जोर्डन, केन्या (ईटीए), मेडागास्कर, मोजाम्बिक, कतर, रवांडा, सेनेगल, सेशेल्स (ईटीए), सिएरा लियोन, सोमालिया, तंजानिया, जिम्बाब्वे

एशिया और पैसिफिक: कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मालदीव, मार्शल आईलैंड्स, मंगोलिया, म्यांमार (ईटीए), फिलीपींस, पलाऊ आईलैंड्स, सामोआ, श्रीलंका, सेंट किट्स एंड नेविस (ईटीए), सेंट लूसिया, तिमोर-लेस्ते, टुवालु

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर सबसे ऊपर है, जहां 192 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं. जापान और साउथ कोरिया 188 देशों के साथ दूसरे हैं. यूरोपीय देश टॉप पर हैं, लेकिन यूएई (5वां), न्यूजीलैंड (6वां), ऑस्ट्रेलिया (7वां), कनाडा (8वां) और मलेशिया (9वां) जैसे देश भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.