विदेश मंत्रालय ने कहा- वेनेजुएला न जाएं भारतीय नागरिक, NRIs के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, जानें वहां हैं कितने इंडियन
वेनेजुएला में बिगड़े राजनीतिक हालात को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वेनेजुएला यात्रा से बचने की सलाह दी है और वहां रह रहे भारतीयों के लिए लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने के बाद खुद देश चलाने का ऐलान कर दिया है.
वेनेजुएला में अचानक बदले राजनीतिक हालात के बीच भारत सरकार ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है. दरअसल, अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के कराकास में किए गए बड़े सैन्य अभियान के दौरान राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है. इस कार्रवाई के बाद वेनेजुएला में सत्ता, सुरक्षा और प्रशासन को लेकर हालात बेहद अस्थिर हो गए हैं. भारत के Ministry of External Affairs (MEA) ने शनिवार रात भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की यात्रा से बचने की सलाह दी है. साथ ही वहां मौजूद सभी भारतीयों से अत्यधिक सतर्कता बरतने और अनावश्यक आवाजाही सीमित करने को कहा है. आइये पूरी एडवाइजरी पर नजर डालते हैं.
वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचें
भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला में किसी भी कारण से रह रहे भारतीय नागरिक सतर्क रहें, अपनी गतिविधियां सीमित रखें और भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
MEA ने भारतीय नागरिकों को आपात स्थिति में कराकास स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सऐप कॉल सहित) और ई-मेल के जरिए संपर्क बनाए रखने को कहा गया है. बिजनेस स्टैंडर्ड ने मंत्रालय के अनुसार बताया है कि फिलहाल वेनेजुएला में लगभग 50 भारतीय नागरिक (NRI) और करीब 30 भारतीय मूल के लोग (PIO) रह रहे हैं.
अब तक का घटना क्रम
शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन होने तक देश चलाएगा. उन्होंने कहा, “हम वेनेजुएला को तब तक चलाएंगे, जब तक वहां सुरक्षित, उचित और संतुलित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण नहीं हो जाता.” ट्रंप ने मादुरो की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्हें अमेरिकी युद्धपोत पर हिरासत में दिखाया गया है. तस्वीर में मादुरो की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उन्होंने ट्रैकसूट पहन रखा है. अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद वेनेजुएला में राजनीतिक अस्थिरता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं, ट्रंप का आरोप है कि वेनेजुएला उनके देश में कोकीन और फेंटेनाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी का बड़ा रास्ता बन चुका है और इसे खत्म करने के लिए मादुरो को सत्ता से हटाना जरूरी हो गया है.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले से सोना, चांदी, कच्चे तेल और भारतीय शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?