घने कोहरे में 7 दिन तक डूबा रहेगा उत्तर भारत, UP- बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर और ठंडे दिन का अलर्ट

उत्तर भारत में अगले सात दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. कई राज्यों में ठंडे दिन और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह कोहरा और ठंडी हवाएं चलेंगी. लोगों को यात्रा में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

घना कोहरा बढ़ाएंगी मुश्किलें Image Credit:

IMD Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का असर और तेज होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले सात दिनों तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ठंडे दिन और शीतलहर की स्थिति बन सकती है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है.

कहां रहेगा घना कोहरा?

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा बना रह सकता है. राजस्थान और ओडिशा में भी अलग-अलग दिनों तक कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई है.

ठंडे दिन और शीतलहर का खतरा

उत्तराखंड में 3 और 4 जनवरी को ठंडे दिन रह सकते हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में 3 जनवरी को, जबकि बिहार में 3 से 5 जनवरी के बीच ठंडे दिन की चेतावनी दी गई है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 7 जनवरी तक शीतलहर के हालात बने रह सकते हैं.

तापमान में और गिरावट

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मध्य भारत में भी 4 दिनों तक तापमान में गिरावट की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.
वहीं दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा और दिन में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

इसे भी पढ़ें- ₹395 करोड़ की शराब से ₹4 करोड़ की बीयर तक, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ड्रिंक्स







Latest Stories

CM योगी का बड़ा फैसला, UP पुलिस सिपाही भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 3 साल तक बढ़ी, जानें किन्हें होगा फायदा

UP के इन जिलों में 6 जनवरी को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR और राजस्थान में कितना रहेगा तापमान

ड्राई क्लीनिंग पर क्यों करें खर्च, जब घर पर ही चमक उठे पफर जैकेट, सर्दियों के कपड़े साफ करने का आसान तरीका

विदेश मंत्रालय ने कहा- वेनेजुएला न जाएं भारतीय नागरिक, NRIs के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, जानें वहां हैं कितने इंडियन

IMD Alert: शीतलहर से थरथराएगा उत्तर भारत, दिल्ली में 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, UP-बिहार में घना कोहरा

₹395 करोड़ की शराब से ₹4 करोड़ की बीयर तक, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ड्रिंक्स