मुंबई समेत इन 10 राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया अलर्ट; 27 मई को जानें कहां ज्यादा बारिश

भारत में मानसून आ चुका है. सबसे पहले यह केरल में 24 मई को पहुंचा. ये 8 दिन पहले है. अगले तीन दिन में मानसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में और आगे बढ़ेगा. केरल, गोवा, मुंबई, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अगले 6-7 दिन तक तेज या बहुत तेज बारिश हो सकती है.

इस साल अच्छी होगी बारिश. Image Credit: @tv9

Monsoon Tracker: भारत में मानसून आ चुका है. सबसे पहले यह केरल में 24 मई को पहुंचा. ये सामान्य से 8 दिन पहले है. अब मानसून महाराष्ट्र में भी दस्तक दे दिया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मानसून जल्दी आया है. अब यह अरब सागर, मुंबई, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में फैल चुका है.

इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

अगले तीन दिन में मानसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में और आगे बढ़ेगा. केरल, गोवा, मुंबई, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अगले 6-7 दिन तक तेज या बहुत तेज बारिश हो सकती है. 26 और 27 मई को इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. पिछले 24 घंटों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से तेज बारिश हुई है.

अगले तीन दिन में इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब मुंबई, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और हिस्सों में अगले तीन दिन में पहुंचेगा. मानसून की उत्तरी सीमा अभी देवगढ़, बेलगावी, हवेरी, मांड्या, धर्मपुरी, चेन्नई, आइजोल और कोहिमा से होकर गुजर रही है. बिहार, झारखंड और दिल्ली में मानसून के पहुंचने की तारीख का सटीक अनुमान नहीं दिया गया है, लेकिन सामान्य रूप से मानसून बिहार और झारखंड में जून के मध्य तक और दिल्ली में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत तक पहुंचता है.

टूटा 75 साल का रिकॉर्ड

मुंबई में सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून असामान्य रूप से जल्दी आया है, जो अपने सामान्य समय से करीब दो सप्ताह पहले ही आ गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में मानसून के जल्दी आगमन ने 75 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 मई को मुंबई में दस्तक दी, जो पिछले 75 वर्षों में यह सबसे जल्दी है.