भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई
भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के कुछ शहरोंं में एयर स्ट्राइक कर दिया है. हमले की शुरुआत 7 मई की आधी रात के बाद हुई. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में मिसाइल हमले किए.
Operation Sindoor Pak Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने इस जवाबी हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह किया.
हमले की शुरुआत 7 मई की आधी रात के बाद हुई. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में मिसाइल हमले किए. इन हमलों के बाद पाक-अधिकृत कश्मीर के कई हिस्सों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोटों के तुरंत बाद पूरे इलाके की बिजली काट दी गई.
किन पाकिस्तानी शहरों पर हुआ हमला?
Aljazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क प्रमुख लेफ्टिनेंट अहमद शरीफ चौधरी ने पुष्टि की है कि भारत ने पाकिस्तान के तीन अलग-अलग शहरों पर मिसाइल हमले किए हैं. चौधरी ने बताया कि ये हमले भारत की अपनी जमीन से किए गए और पाकिस्तान की हवाई सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि मिसाइलों का निशाना पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद और कोटली में आम लोग थे साथ ही पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर को भी निशाना बनाया गया.
भारत ने यह साफ किया है कि हमले में केवल आतंकवादियों के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान में इस हमले के बाद अफरातफरी मची हुई है.
डिफेंस मिनिस्ट्री ने जारी की प्रेस रिलीज
कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को लक्षित किया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.
ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.